PATI NE HI KI THI PATNI KI HATYA

देवास (म.प्र.)। जिले के बालोदा गांव में 25 अगस्त को हुए रचना हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रचना को उसके पति विष्णु गांगुली ने ही मारा था। उसने पहले पत्नी को जहर खिलाया, फिर बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर सिर दीवार पर मारा था। मारपीट के बाद खून से लथपथ रचना को अस्पताल लाया जहां उसकी मौत हो गई। महिला के बच्चे ने हत्या का राज खोला। पुलिस ने पति पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उसने पत्नी की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उसे गलत रास्ते जाने से मना करती थी। मामले में डॉक्टरों को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने महिला का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रचना के पेट में जहर और उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस परिजनों और रचना के बच्चे के बयान लिए बयान में बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने मां के साथ जबरदस्त मारपीट की थी।

Comments