सीमा पार कर आने वाले ड्रोन को मार गिराने की तैयारी कर ली गई है. पाकिस्तान की ओर से आने वाले ड्रोन ड्रग्सए हथियारों की खेप भारत में ला रहे थे. अब गृह मंत्रालय की ओर से ट्रायल की तौर पर जम्मू कश्मीर और पंजाब की सीमा पर एंटी ड्रोन गन को तैनात किया गया है. ये सीमा पार से आने वाले ड्रोन से निपटेंगीण् ये एंटी ड्रोन गन पूरी तरह भारत में ही निर्मित हैं और ये किसी भी ड्रोन को स्पॉट करनेए उसकी गतिविधि को भांपने और मार गिराने में सक्षम हैंण् सूत्रों ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 553 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा हैए जिसकी सुरक्षा का जिम्मा सीमा सुरक्षा बल के पास है.
Comments
Post a Comment