नई दिल्ली| एशिया कप 2022 (Asia Cup) के रविवार (28 अगस्त) को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया.हार्दिक को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दिया गया. मैच के बाद हार्दिक ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसपर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी रिएक्शन दिया. जीत के हीरो रहे हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहे.
पंड्या ने एशिया कप के पहले मैच में 17 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट भी झटके. जीत के बाद हार्दिक ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दिखाया था कि कैसे वह 2018 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हो गए थे और अब एशिया कप 2022 में उसी देश के खिलाफ वह हीरो साबित हुए हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का रिएक्शन दोनों ही देश के लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
Comments
Post a Comment