केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल में एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद MP की शिवराज सरकार भी लोगों को दिवाली का राहत देने जा रही है। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के रेट और कम करने के लिए रेट घटाने का फैसला किया है, जो आज दिवाली के दिन से ही लागू होगा। ऐसे में लोगों को दोहरा फायदा होगा, हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि कितना रेट कम होगा। केंद्र सरकार के रेट घटाने के बाद 4 नवंबर की सुबह कई जिलों में पेट्रोल 6 और डीजल 12 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ है।
भोपाल में 4 नवंबर की सुबह पेट्रोल 6.27 रुपए और डीजल के रेट में 12.50 रुपए प्रति लीटर का फर्क आया। 3 नवंबर को पेट्रोल 118.83 रुपए और डीजल के रेट 107.90 रुपए प्रति लीटर तक थे, लेकिन गुरुवार की सुबह रेट में बदलाव हुआ। इसके बाद पेट्रोल 112.56 और डीजल के रेट 95.40 रुपए प्रति लीटर हो गए।
MP सरकार के फैसले से और राहत मिलेगी
मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि कंपनियों की बेसिक कीमत पर राज्य सरकार टैक्स लगाती है। केंद्र के एक्साइज ड्यूटी कम करने से बेसिक प्राइस कम हो गए हैं। इसके अनुसार ही दामों पर असर पड़ता है। सभी शहरों में वर्तमान में जो दाम हैं, उसके दाम इतने ही कम हो जाएंगे। उन्होंने बताया, भोपाल में 3 नवंबर की तुलना में 4 नवंबर को पेट्रोल के रेट 112.56 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, डीजल की कीमत 95.40 रुपए लीटर हो गई है। MP सरकार के फैसले से और भी राहत मिलेगी।
अक्टूबर-नवंबर में सिर्फ 5 बार घटे रेट
1 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच सिर्फ 5 बार ही पेट्रोल-डीजल के रेट घटे थे, जो काफी कम थे लेकिन बढ़ोतरी काफी अधिक हो गई थी। 1 अक्टूबर को पेट्रोल 110.56 रुपए एवं डीजल के रेट 99.26 रुपए प्रति लीटर थे। 3 नवंबर को पेट्रोल 118.83 रुपए और डीजल के रेट 107.90 रुपए में मिल रहा था। यानी एक महीने के भीतर ही पेट्रोल 8.27 और डीजल 8.64 रुपए लीटर तक महंगा हो गया था।
6 महीने में 20 रुपए लीटर तक महंगा पेट्रोल
पिछले 6 महीने के भीतर पेट्रोल और डीजल के रेट आसमान छू रहे थे। पेट्रोल 20.42 रुपए और डीजल 18.92 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया था।
Comments
Post a Comment