रिटायर्ड बैंककर्मी ने दी जान:घर से इवनिंग वॉक पर निकले, सुबह मोतिया तालाब में उतराती मिली लाश

भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में मोतिया तालाब में रिटायर्ड बैंककर्मी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि वे इवनिंग वॉक के लिए घर से निकले थे। मंगलवार सुबह मोतिया तालाब में उनका शव उतराता हुआ मिला। पुलिस मामले को सुसाइड मान रही है। हालांकि, सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि उनका मानसिक संतुलन वर्तमान में ठीक नहीं था। एसआई नरेंद्र परमार ने बताया कि, प्रभूनगर ईदगाह हिल्स में रहने वाले 63 वर्षीय अमृतलाल असवानी वर्ष 2018 में बैंक से रिटायर्ड हुए थे। उनका बेटे कपिल असवानी सेंट्रल बैंक में पदस्थ हैं। कपिल ने सोमवार रात पिता की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। कपिल ने पुलिस को बताया कि उनके पिता हर रोज मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर जाते हैं। सोमवार शाम भी वह इवनिंग वॉक के लिए घर से निकले। इसके बाद घर नहीं लौटे। कपिल ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। मंगलवार को पुलिस ने अमृतलाल की लाश मोतिया तालाब से बरामद की है। पुलिस का का कहना है कि अमृत लाल ने आत्महत्या की है। वे हादसे का भी शिकार नहीं हुए हैं।

Comments