भोपाल के कलाकारों को मिला नया प्लेटफार्म:भोपालियत से जुड़ी कलाकारी देखने और खरीदने का अब 'राग भोपाली' नया ठिकाना
भोपाल में भोपालियत से जुड़ी कलाकारी को देखने और खरीदने का अब 'राग भोपाली' नया ठिकाना रहेगा। सरकार ने कलाकारों को नया प्लेटफार्म दिया है। अरेरा कॉलोनी 10 नंबर मार्केट में राग भोपाली सेंटर फॉर एक्सीलेंस का लोकार्पण सोमवार को CM शिवराज सिंह चौहान ने किया। उनके सामने ही स्व-सहायता समूह की राधा मीणा और डिजाइनर के बीच MOU भी हुए। CM ने कहा, राग भोपाली के जरिए कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। उनके प्रोडक्ट अमेजन, जैन पोर्टल और आजीविका मार्ट पर भी बिकेंगे।
राग भोपाली एम्पोरियम रोज दोपहर 2 से रात 10 बजे तक खुला रहेगा। इसमें स्व-सहायकता समूहों की महिलाओं और कलाकारों के हाथों से बनाए गए प्रोडक्ट रखे हैं। जिन्हें किफायती दाम पर लोग खरीद सकेंगे। घर को सजाने से लेकर कपड़े और श्रृंगार का सामान भी यहां पर है
CM बोले- महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे, उन्हें रोजगार से जोड़ेंगे
CM ने कहा, भोपाल जिले की जरी-जरदोजी और जूट के उत्पाद तय किए गए। उद्देश्य यह है कि जिले की विलुप्त होती जा रही इस कला और हस्तशिल्प को सहेजा जाए। इसे संरक्षित किया जाए। वर्तमान आवश्यकताओं और बाजार की मांग के अनुसार स्थानीय महिलाओं को ट्रेनिंग दिलवाकर उनके उत्पाद को आधुनिक कंपनियों के साथ जोड़ा जाएगा। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा। भोपाल की इस विशिष्ट पहचान को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में मदद भी मिलेगी।
राग भोपाली परिसर में दीदी कैफे भी है। इसमें परंपरागत व्यंजनों का स्वाद लोग ले सकते हैं। CM ने भी व्यंजनों का स्वाद लिया।
वेस्ट मटेरियल से क्रिएटिविटी का सेंटर भी बनेगा
PWD की बिल्डिंग में राग भोपाली वेस्ट मटेरियल से क्रिएटिविटी का सेंटर भी बनेगा। इसमें महिलाओं के उत्पादों की ब्रॉन्डिंग की जाएगी। वहीं, स्थानीय कलाकार यहां कार्यक्रम भी आयोजित कर सकेंगे। लोकार्पण के दौरान प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास उमाकांत उमराव, कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत राग भोपाली के एम्बेसडर भी मौजूद थे।
Comments
Post a Comment