मध्यप्रदेश की राजधानी को छत्तीसगढ़ से जोड़ने के लिए भोपाल से रायपुर के बीच हवाई सफर की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई। इंडिगो ने इस उड़ान को शुरू किया है। सप्ताह में तीन दिन उड़ान चलेगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह उड़ान रहेगी। उड़ान भोपाल से सुबह 10.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंच जाएगी। वहीं रायपुर से भोपाल दोपहर 1.35 बजे पहुंचेगी।
लागू हुआ नया विंटर शेड्यूल
एयर इंडिया और इंडिगो ने विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है। यह शेड्यूल 31 अक्टूबर से लागू हो गया है, जो 26 मार्च तक जारी रहेगा। पुणे उड़ान को दोबारा चलाया जा रहा है। जिससे यात्रियों को त्योहारी सीजन में सुविधा हो जाएगी। विंटर शेड्यूल के अनुसार, एआई-437-438 दिल्ली भोपाल दिल्ली उड़ान 31 अक्टूबर से प्रतिदिन की जगह अब बुधवार, शुक्रवार और रविवार को कर दी गई है। सप्ताह में तीन दिन ही चलाई जाएगी। एआई 631-632 मुंबई-भोपाल-मुम्बई उड़ान को भी प्रतिदिन की जगह 1 नवंबर से सप्ताह में चार दिन कर दिया गया है। सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवारा कर दी गई है। एआई 633 634 मुंबई-भोपाल उड़ान को 31 अक्टूबर से प्रतिदिन की जगह सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को कर दिया गया है। इधर, दिल्ली भोपाल पुणे उड़ान पहले की तरह सप्ताह में चार दिन चलेगी। इस उड़ान के दिनों में परिवर्तन कर दिया गया है। मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार कर दिया गया है। यह उड़ान पहले मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चल रही थी, लेकिन इस उड़ान को पुणे एयरपोर्ट रनवे बंद होने के कारण कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया था। 31 अक्टूबर से यह दोबारा शुरू हो गई है।
इंडिगो उड़ान के समय में भी बदलाव
इंडिगो ने भी भोपाल से संचालित होने वाली उड़ानों के विंटर शेड्यूल जारी कर दिया है। शेड्यूल के मुताबिक, 31 अक्टूबर से इंडिगो शाम के लिए नई दिल्ली उड़ान भी शुरू कर दी गई है। 6ई-178-182 शाम 7.20 बजे भोपाल आने लगी है और 7.50 बजे भोपाल से रवाना हो रही है। इंडिगो ने कई उड़ानों का समय भी बदल दिया है।
Comments
Post a Comment