चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में महिलाओं को विशेष डेस्क:कोलार रोड पर बना; कवर्ड कैंपस, पुराने थाने में लॉकअप तक नहीं था
भोपाल में चूनाभट्टी पुलिस को भी सर्वसुविधा युक्त 4 मंजिला भवन मिल गया। इसमें महिलाओं के लिए विशेष डेस्क से लेकर शिकायत लेकर आने वालों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था है। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के लिए आराम करने के लिए रूम हैं। पुराने थाना कॉलोनी के अंदर एक किराए के मकान में चल रहा था, जो पूरी तरह से असुरक्षित था।
लोगों के बैठना तो दूर की बात रही पुराने थाने में बंदियों के लिए लॉकअप तक नहीं था। ऐसे में कई बार पकड़े गए आरोपियों को दूसरे थाने तक में रखना पड़ता था। नए भवन पर 1 करोड़ 73 लाख रुपए खर्च किए हैं। सोमवार को गृह जेल संसदीय कार्य एवं विधि और विधायी कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और रामेश्वर शर्मा, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित, प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी जिला अध्यक्ष सुमित पचोरी भी मौजूद थे।
यह सुविधाएं हैं
पुलिसकर्मियों के लिए चाय नाश्ते के लिए कैंटीन।
आराम के लिए आरामदायक बेड के साथ अलग से कमरा बनाया गया है।
महिलाओं और पुरुष के लिए अगल-अलग लॉकअप।
विवेचना के लिए अलग-अलग कमरे हैं।
टीआई के कमरे को इस तरह बनाया गया, ताकि वे थाने की हर गतिविधि पर नजर रख सकें।
शिकायत लेकर आने वालों के लिए अलग से बैठक व्यवस्था।
खुद का कबर्ड कैंपस होने से अब पूरी तरह सुरक्षित हो गया है।
मुख्य रोड पर होने से इस तरह पहुंचना आसान हुआ।
भोपाल में थाने की बिल्डिंग का तीसरा प्रयोग
भोपाल में थाने की बिल्डिंग पुलिस और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए बनाने का प्रयोग किए जा रहे हैं। सबसे पहले हबीबगंज थाने की नींव रखी गई। इसे मॉडल थाना नाम दिया गया। इसमें पुलिस थाना से लेकर अजाक और सीएसपी कार्यालय एक ही बिल्डिंग में बनाया गया। इसके बाद टीटी नगर थाने को अपग्रेड किया गया। इस मॉडल थाना नाम दिया गया। इसमें आम लोगों के साथ पुलिस की जरूरतों का पूरा ख्याल रखा गया। इसमें भी पुलिसकर्मियों के लिए आराम करने के लिए अलग से कमरे बनाए गए। इसमें जिम भी बनाया गया था। चूनाभट्टी पुलिस थाने से पहले टीला जमालपुरा थाने को अपग्रेड कर पुलिस थाने की बिल्डिंग पर तीसरा प्रयोग किया गया।
Comments
Post a Comment