MP में 24 घंटे में बारिश का अलर्ट:13 जिलों में भारी और भोपाल, इंदौर समेत 10 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बरसात
मध्यप्रदेश में पोस्ट मानसून की पहली बारिश ने बीते 24 घंटों में कई इलाकों को तरबतर कर दिया। सबसे ज्यादा तीन इंच बारिश बुरहानपुर में हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल और इंदौर समेत 10 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। श्योपुर समेत 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण यह बारिश हो रही है। चौबीस घंटों में भोपाल और इंदौर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई। बैतूल, खरगोन और देवास में कुछ जगहों पर 2 इंच से ज्यादा पानी गिरा। बादल होने के कारण ही रात का पारा सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चढ़ गया है। यह स्थिति अगले दो-तीन दिन तक रहेगी।
यहां भारी बारिश का अलर्ट
अगले चौबीस घंटों में 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उमरिया, मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडोरी, श्योपुरकलां, शिवपुरी, बैतूल, बुरहानपुर, राजगढ़ और गुना जिलों में कहीं-कहीं तेज पानी गिरने की संभावना है।
यहां गरज-चमक की स्थिति रहेगी
जबलपुर, शहडोल, रीवा, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अगले चौबीस घंटों के दौरान बारिश होने की संभावना है। रीवा, सागर और जबलपुर में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।
यहां गिरा पानी
बुरहानपुर के खकनार, नेपानगर में 3-3 इंच और शहर में 1.5 इंच तक पानी गिर गया। इसके अलावा, बैतूल के भैंसदेही, खरगोन के झिरन्या, गोगांवां, भीकनगांव में 2-2 इंच, कसरावद, सनावद, सेगांव, सिटी, बड़वाह में डेढ़-डेढ़ इंच, देवास के हटपीपल्या में 2 इंच, कन्नौद, टोंकखुर्द, उदयनगर, सतवास में 1-1 इंच से ज्यादा, खंडवा शहर, पंधाना में 1-1 इंच, बड़वानी के ठीकरी, अंजड़, शहर में 1-1 इंच, इंदौर के महू, देपालपुर, शहर में 1-1 इंच, विदिशा के शमशाबाद, सीहोर के आष्टा, भोपाल के बैरसिया, रतलाम के जावरा, धार, नीमच, रायसेन, हरदा, मंदसौर, उज्जैन और छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई।
Comments
Post a Comment