MP में 24 घंटे में 10 नए केस:भाेपाल में 48 दिन बाद एक दिन में फिर 6 पॉजिटिव मिले; इंदौर-पन्ना में 2-2 संक्रमित; 122 एक्टिव केस

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सोमवार को 10 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 11 मरीज ठीक हुए है। नए संक्रमितों में सबसे ज्यादा 48 दिन बाद भोपाल में फिर 6 नए केस मिले है। वहीं, इंदौर और पन्ना में 2-2 नए संक्रमित मिले है। प्रदेश में अभी 122 एक्टिव केस हैं। इससे एक दिन पहले इंदौर में रविवार को 14 नए केस मिले थे। इसमें इंदौर में सबसे ज्यादा 9 पॉजिटिव थे। इसके अलावा भोपाल में 3 और पन्ना में 2 दो संक्रमित मिले थे। प्रदेश में अधिकतर संक्रमितों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री मिल रही है। यहीं कारण है कि छोटे-छोटे जिले भी संक्रमण की जद में आ रहे हैं। प्रदेश में पिछले 6 दिनों में 11 जिलों में 61 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंदौर में 20, भोपाल में 17, खंडवा में 6, पन्ना में 4, जबलपुर, शिवपुरी और बालाघाट 3-3, सागर में 2 एवं रतलाम, शहडोल, छतरपुर में 1-1 संक्रमित मिला है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 570 लोग संक्रमित हुए है। इनमें से 10 हजार 522 की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 122 एक्टिव केस है। वहीं, रिकवरी रेट 98.65% और पॉजिटिविटी रेट 0.01% है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल मॉस्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कही।

Comments