सज गए मां के दरबार:खुरपीपुरा मोहल्ला में माता शीतला मंदर में पूजा-अर्चना करने उमड़ रहे भक्त, जयकारे लगाए, भंडारा किया
सीहोर जिले के कई स्थानों पर दुर्गा उत्सव की धूमधाम जारी है। प्रतिमाएं आकर्षक झांकियों में विराजमान है, प्रतिदिन सूर्यास्त के बाद मां भगवती के दरबार में दर्शनार्थियों का तांता लगना शुरू हो जाता है, जो रात 10 बजे तक जारी रहता है। प्राचीन ग्राम देवी मंदिर और खुरपीपुरा मोहल्ला स्थिति माता शीतला मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। अमर ज्योति महाकाली उत्सव समिति ने हर साल की तरह इस साल भी मां काली की विशाल प्रतिमा स्थापित की है। वहीं यादव पुरा स्थित उत्सव समिति द्वारा निर्मित सांई दरबार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यहां लगातार तीसरे साल शिर्डी वाले साईं बाबा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। इसके अलावा पुराना बस स्टैंड, रामलीला चैक, दीवड़िया रोड, मुख्य बाजार, नादान रोड, इंद्र कॉलोनी, ब्लाक आफिस, ठाकुरपुरा आदि स्थानों पर परपरांगत रूप से दुर्गा जी की प्रतिमाएं स्थापित कर नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। रात 8 बजे सभी आयोजन स्थलों पर आरती शुरू हो जाती है, और पूरा वातारण मां दुर्गा और काली के जयकारों से गूंज जाता है विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का दौर रात तक जारी रहता है। नवरात्रि के दौरान जिले के प्रमुख स्थानों पर विशेष पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं।
Comments
Post a Comment