भोपाल में जल योग के चक्कर में गंवाई जान!:खदान के गड्ढे में मिली युवक की लाश, पानी में योग करने का शौकीन था; पुलिस को शंका- शराब का नशा करके उतरा होगा
भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में पानी से भरे खदान के गड्ढे में युवक की लाश मिली है। पुलिस का कहना है कि युवक जल योग करने का शौकीन था। अक्सर वह आसन लगाकर घंटों पानी में बैठा रहता था। हालांकि परिजनों को इसके बारे में जानकारी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक क्रेशर बस्ती में रहने वाला प्रदीप अहिरवार (35) करोंद सब्जी मंडी में हम्माली करता था। गुरुवार शाम वह पत्नी राजकुमारी को बताया कि उसे रतलाम जाना है। ऐसे में वह पत्नी को करोंद में रहने वाले छोटे भाई के घर भेज दिया। शनिवार शाम लोगों ने प्रदीप का शव उसके घर से करीब 60 मीटर दूर खदान के पानी में उतराती देखी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शव करीब 30 से 35 घंटा पुराना था। शव सड़ चुका था। पुलिस ने शव को पीएम के लिए हमीदिया मर्चुरी भेजा। रविवार को पीएम कराया गया।
आशंका: नशे की हालत में पानी में घुसा
पुलिस को प्रदीप के घर में शराब मिली है। पुलिस को आशंका है कि वह नशा करने के बाद पानी में उतरा होगा। उसके माथे में चोट के निशान हैं। पुलिस को आशंका है कि नशे की हालत में होने की वजह से वह खदान की चट्टानों में टकरा गया होगा। इस कारण पानी में डूब गया होगा। हालांकि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा।
पूर्व में भी डूबने की अफवाह उड़ी
बताया गया कि प्रदीप अक्सर पानी में योग करता था। वह घंटे-घंटे भर पानी में घुसा रहता था। लोगों को केवल उसकी गर्दन नजर आती थी। कई बार लोगों ने उसके डूबने की खबर पुलिस तक पहुंचा चुके हैं। जब पुलिस पहुंचती थी, तब वह पानी से बाहर निकल आता था। कई बार स्थानीय लोगों को वह अफवाह उड़ाने पर फटकार लगा चुका है।
Comments
Post a Comment