अशोकनगर में दुखद तस्वीर:कुत्ते के मुंह में नवजात देख पीछे-पीछे भागे दुकानदार, स्टेशन के पास नवजात छोड़कर भागा कुत्ता, नवजात मृत
मां की ममता एक बार फिर से शर्मसार हुई है दोपहर करीब 12:30 बजे गुरुद्वारे की ओर से रघुवंशी गली में एक कुत्ता नवजात के शव को मुंह में दबाए घसीटते हुए ले जा रहा था। दुकानदारों ने कुत्ते को नवजात शिशु के शव को घसीटते देख और कुत्ते का पीछा किया, तो कुत्ता रेलवे स्टेशन की ओर भागने लगा। कुछ लोग पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन तक पहुंचे वहां पर जीआरपी थाने के पीछे कुत्ता शव छोड़ कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने देखा तो नवजात मृत अवस्था में पड़ा था।
जिसके बाद लोगों ने जीआरपी थाने को सूचना दी। जीआरपी ने पुलिस को सूचना दी पुलिस, सूचना मिलते ही एसडीएम रवि मालवीय मौके पर पहुंचे। जिसके बाद नवजात के शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। नवजात के शव का पीएम किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि माता-पिता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बीते दिनों अस्पताल में जिन महिलाओं की डिलीवरी हुई है उनके बारे में जानकारी लेंगे और उस आधार पर जांच की जाएगी। ताकि पता चल सके कि नवजात के माता-पिता कौन है ? मृतक नवजात को जीवित फेंका गया या मृत या फिर कुत्ते के घसीटनें से मौत हुई है, इस बारे में पीएम रिपोर्ट के बारे में पता चलेगा।
Comments
Post a Comment