भोपाल:रविवार को पुराने शहर के सभी बाजार खुले रहेंगे, कर सकते हैं खरीदारी; न्यू मार्केट सोमवार को भी खुलेगा

दीपावली की खरीदारी कर रहे लोगों के लिए यह काम की खबर है। वे रविवार को भी पुराने शहर के बाजारों में खरीदारी करने का प्लान बना सकते हैं। त्योहार के चलते रविवार को लखेरापुरा, सराफा, चौक, इब्राहिमपुरा, जुमेराती, जनकपुरी, घोड़ा नक्कास, हनुमानगंज, बुधवारा, मंगलवारा समेत सभी बाजार खुले रखने का निर्णय व्यापारियों ने लिया है। आम तौर पर रविवार के दिन ये बाजार बंद रहते हैं। वहीं, न्यू मार्केट भी सोमवार को खुला रखा जाएगा। प्रत्येक सोमवार को न्यू मार्केट बंद रखा जाता है। न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के सचिव अजय देवनानी ने बताया, दीपावली के चलते सोमवार को भी बाजार खुला रहेगा। ग्राहक खरीदारी करने आ सकते हैं। थोक बाजार खुलेगा, ताकि पहुंच सकते किराना सामान पुराने शहर स्थित जुमेराती, जनकपुरी और हनुमानगंज का थोक किराना बाजार भी रविवार को खुलेगा। ताकि, शहर समेत आसपास के 150 किमी के दायरे में किराना सामान की सप्लाई की जा सके। महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया, दीपावली त्योहार के चलते करीब 375 थोक दुकानें खुली रखी जाएंगी। यहां से शहर के अलावा आसपास के जिले सीहोर, राजगढ़, हरदा, विदिशा, होशंगाबाद, रायसेन आदि जिलों में किराना सामान की सप्लाई करेंगे। कपड़ा, सराफा दुकानें भी खोली जाएगी सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया, रविवार को पुराने शहर का सराफा बाजार खुला रहेगा। लोग आकर खरीदारी कर सकते हैं। लखेरापुरा-चौक की कपड़ा दुकानें भी खुली रहेंगी। इसके अलावा पुराने शहर में इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल आदि मार्केट भी खुलेंगे।

Comments