भोपाल कलेक्टर का आदेश:मिट्टी के दीये बेचने वालों से कोई टैक्स नहीं लेगा निगम, बाजार में दुकान लगाना फ्री
राजधानी भोपाल में दीपावली के दौरान मिट्टी के दीये बेचने वालों से नगर निगम कोई टैक्स नहीं वसूलेगा। वे बाजार में बिना किसी टैक्स के दुकान लगा सकेंगे। वोकल फॉर लोकल के चलते भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मंगलवार को यह आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर लवानिया ने बताया, दीपावली पर्व पर कुम्हार समाज के लोग एवं अन्य ग्रामीण मिट्टी के दीये बनाकर बाजारों में बेचने लाते हैं। इन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस संबंध में नगर निगम एवं नगर परिषदों के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में किसी भी प्रकार के टैक्स की वसूली नहीं की जाएगी। लोगों को मिट्टी के दीये के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
इतने टैक्स की छूट मिलेगी
बाजारों में बैठक व्यवस्था के तहत दुकानदारों से नगर निगम के ठेकेदार तय राशि वसूलते हैं। बाजार में अस्थायी दुकान लगाने पर 20 रुपए तक वसूल जाते हैं। यह राशि मिट्टी के दीये बेचने वालों से नहीं ली जाएगी।
कोई राशि लेता है तो यहां करें शिकायत
कलेक्टर के आदेश के बावजूद यदि कोई टैक्स वसूलता है तो निगम कंट्रोल रूम- 0755-2542222, 2540220 एवं 2701401 पर शिकायत की जा सकती है।
Comments
Post a Comment