क्राकरी गोदाम में लगी भीषण आग:कबाड़खाने में मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने चार घंटे में आग पर पाया काबू, दूर-दूर से दिखाई दिया धुंआ
भोपाल के कबाड़खाने इलाके में क्रॉकरी के गोदाम में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि दोपहर तक गोदाम के अंदर आग धधकती रही। फिलहाल, आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस को आशंका है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हनुमानगंज थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कबाड़खाना इलाके में दीपक तोलानी की क्रॉकरी का गोदाम है। जिसमें बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान रखा था। मंगलवार तड़के लोगों ने गोदाम के अंदर से धुंआ उठते देखा। तुरंत ही पुलिस ने नगर निगम के फायर अमले को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकलों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि गोदाम के अंदर प्लास्टिक में लगी आग धधकती रही। जिसे बुझाने के लिए दोपहर तक फायर अमला पानी की बौछार करता रहा। गोदाम संचालक ने अभी आग से नुकसान का आकलन नहीं कर सका है।
Comments
Post a Comment