हैदराबाद में बारिश का कहर:घरों-रेस्टोरेंट में घुटने तक पानी भरा, सड़कों पर तैर रहीं गाड़ियां; अगले 24 घंटों तक बारिश का अलर्ट
हैदराबाद के कई हिस्सों में शुक्रवार देर रात से ही भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण हुए जलभराव में दो लोग लापता हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि दोनों की तलाश की जा रही है। बारिश के चलते कई गलियां और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। हालात ये है कि घरों और रेस्टोरेंट्स में घुटने भर पानी जमा हो गया है। यहां तक कि कई जगहों पर गाड़ियां भी तैरती नजर आ रही हैं।
कई इलाकों में भरा पानी
बारिश से वनस्थलीपुरम, मलकपेट, दिलसुखनगर, चैतन्यपुरी, सरूर नगर, बंजारा हिल्स, जुबली हिल्स, पंजागुट्टा और खैरताबाद जैसे कई स्थानों पर लबालब पानी भर गया है। इससे सड़क पार करने में लोगों को काफी दिक्क्त हो रही है। इसी दौरान नाले में पानी भर जाने से दो लोग बह गए।
आठ उड़ानों को डायवर्ट किया गया
निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस जाने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। कई दुकानों में भी पानी भर गया है जिससे व्यवसाय ठप पड़ गया है। खराब मौसम के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट से आठ उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया है।
अगले 24 घंटों तक होगी बारिश
हैदराबाद मौसम विभाग के निदेशक ने बताया, ‘अगले 24 घंटों के दौरान हैदराबाद सहित तेलंगाना के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के बाद प्रवर्तन, सतर्कता और आपदा प्रबंधन निदेशक ने हैदराबाद के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश से पीड़ित या जरूरतमंद लोग इमरजेंसी नंबर 040-29555500 पर संपर्क कर मदद मांग सकते हैं।'
Comments
Post a Comment