राजगढ़ में आस्था की चुनर:माता की भक्ति में 14 किलोमीटर पैदल पहुंच कर मां जालपा को चढाई चुनर, लगे जयकारे

नवरात्रि के अवसर पर राजगढ़ पूरी तरह मां की भक्ति में रमा नजर आ रहा है, जगह-जगह चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। इसी कड़ी में खिलचीपुर अस्पताल परिसर के असप्तालेश्वर महादेव समिति लगातार 7वे वर्ष प्रसिध्द मां जालपा माता मंदिर तक 14 किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली। चुनर यात्रा सुबह 6 बजे से खिलचीपुर के शासकीय अस्पताल से शुरू हुई और बड़बेली होते हुए जालपा मंदिर पहुंची। खिलचीपुर से निकलने वाली इस चुनर यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। मां की आस्था की इस चुनर यात्रा में पुरुष, महिलाएं और बच्चे-बड़े भारी संख्या में शामिल हुए। चुनर यात्रा के दौरान हर तरफ सिर्फ माता के माता के जयकारे ही सुनाई दे रहे थे।

Comments