MP में बड़ा रेल हादसा टला:विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन के एक कोच की ट्रॉली में दरार आई

MP में बुधवार को रेलकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल, विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के एक कोच की ट्रॉली में दरार आ गई थी। जिसे इटारसी में रेलकर्मियों ने देख लिया और वरिष्ठों को जानकारी दी। इसके बाद यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाकर भोपाल लाया गया। यहां नया कोच लगने के बाद ट्रेन आगे बढ़ी। ट्रेन विशाखापट्टनम से चलकर हजरत निजामुद्दीन की ओर जा रही थी। ट्रेन इटारसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 5.06 बजे पहुंची थी। उस समय ड्यूटी पर तैनात कैरिज एवं वैगन डिपो के सीनियर सेक्शन इंजीनियर जीपी मिश्रा, टेक्नीशियन राम बिहारी मीना और सुरेश चंद्र ने जांच के दौरान देखा कि ट्रेन के S-6 कोच की ट्रॉली में दरार आ गई है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद S-6 कोच के 67 यात्रियों को उतार कर उन्हें S-5 और S-7 कोच में भोपाल स्टेशन तक के लिए बैठाया गया। वहीं, क्षतिग्रस्त कोच को ट्रेन से अलग कर आगे के लिए रवाना किया गया। गाड़ी के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने पर भोपाल से दूसरा शयनयान श्रेणी का कोच लगाकर यात्रियों को उस कोच में बैठाया गया। इसके बाद रवाना किया गया। रेलकर्मियों की सराहना भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय नें ट्रेन के कोच में आई दरार की जानकारी समय पर वरिष्ठ अधिकारियों को देकर संभावित दुर्घटना को टालने वाले रेलकर्मियों के कार्य की सराहना की है।

Comments