MP के 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट:24 घंटे में उज्जैन, सीहोर, धार, हरदा, खंडवा, खरगोन और अलीराजपुर में हो सकती है 4.5 इंच बारिश; भोपाल-इंदौर में बिजली गिरने की संभावना
मध्यप्रदेश के 7 जिले उज्जैन, सीहोर, धार, हरदा, खंडवा, खरगोन और अलीराजपुर में अगले 24 घंटे के भीतर 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र भोपाल ने प्रदेश में मानसून एक्टिव होने से इन जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में रिमझिम बारिश हो सकती है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल में गरज के साथ बिजली गिरने या चमकने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 सितंबर से कम दबाव का नया सिस्टम बन रहा है। इसके चलते प्रदेश भर में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक हल्की और मध्यम बारिश होगी। अगले 24 घंटे के भीतर शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग में भी रिमझिम बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई थी। शनिवार को मौसम साफ है। हालांकि, धूप नहीं खिली है।
सतना में सबसे ज्यादा बारिश
बीते 24 घंटे में करीब 20 जिलों में बारिश हुई। इनमें सतना में सबसे ज्यादा करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई है। होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में भी 2 इंच के करीब बारिश हुई। धार, बैतूल, ग्वालियर, दमोह, नरसिंहपुर, रीवा, भोपाल, खंडवा, इंदौर, रतलाम, छिंदवाड़ा, सागर, सीधी, मंडला, शाजापुर, जबलपुर, उज्जैन, छतरपुर जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है।
नरसिंहपुर ग्रीन जोन में आया
24 सितंबर तक प्रदेश के 11 जिले रेड जोन में थे। यानी यहां पर औसत से भी काफी कम बारिश हुई है। इनमें धार, खरगोन, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट शामिल थे। शुक्रवार को बारिश होने के बाद नरसिंहपुर जिला रेड जोन से निकलकर ग्रीन जोन में आ गया है। यानी यहां बारिश का आंकड़ा सामान्य तक पहुंच गया है।
ब्ल्यू जोन में ये जिले
नीमच, राजगढ़, आगर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और भिंड ऐसे जिले हैं, जहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है। यानी इन जिलों में बारिश की स्थिति बेहतर है।
ग्रीन जोन वाले जिले
मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, भोपाल, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी ऐसे जिले हैं, जो ग्रीन जोन में है। यानी इन जिलों में सामान्य बारिश हुई है।
Comments
Post a Comment