MP के 23 जिले भीगे:24 घंटे में खंडवा में 4 इंच, इंदौर-छिंदवाड़ा और सिवनी में 2 इंच बारिश; भोपाल में सुबह तेज बारिश, दूसरी बार तवा डैम के गेट खुले
मध्यप्रदेश के 23 जिलों में बीते 24 घंटे के भीतर तेज बारिश हुई। खंडवा में सबसे ज्यादा 4 इंच बारिश दर्ज की गई। वहीं इंदौर-छिंदवाड़ा और सिवनी में 2 इंच पानी बरसा। भोपाल में रविवार सुबह से तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम केंद्र, भोपाल ने अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 27 सितंबर से कम दवाब का नया सिस्टम बन रहा है। इसके चलते प्रदेशभर में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक हल्की व मध्यम बारिश होगी, लेकिन इससे पहले एक्टिव मानसून की वजह से प्रदेशभर में बारिश हो रही है।
तवा डैम के गेट दूसरी बार खुले
होशंगाबाद के तवा डैम के पांच गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा। तवा डैम के कैचमेंट एरिया बैतूल, पचमढ़ी में अच्छी बारिश और सतपुड़ा डैम से छोड़े गए पानी से तवा बांध के जलस्तर में बढ़ोतरी बनी हुई है। इससे शनिवार रात 9 बजे 5 गेट को 5-5 फीट खोले गए। 44065 क्यूसेक पानी तवा बांध से छोड़ा जा रहा है। डैम के गेट से निकलते इस खूबसूरत नजारें को देखने रविवार को बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। एहतियात को लेकर तवानगर के अलावा केसला, पथरौटा की पुलिस भी सुबह से ड्यूटी लगाई गई है।
इन जिलों में हुई बारिश
खंडवा में 4, इंदौर, छिंदवाड़ा और सिवनी में 2 इंच के करीब बारिश हुई। धार व नरसिंहपुर में 1.5 इंच, छतरपुर, रतलाम, दमोह और शाजापुर में बारिश का आंकड़ा 1 इंच के करीब पहुंच गया। होशंगाबाद के पचमढ़ी में पौन इंच पानी बरसा। वहीं होशंगाबाद जिले में एवरेज आधा इंच बारिश हुई है। रीवा, बैतूल, रायसेन, खरगोन, उमरिया, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, सागर, सतना और दतिया में भी बारिश दर्ज की गई।
भोपाल में सुबह से बारिश का दौर शुरू
भोपाल में शनिवार दोपहर में तेज बारिश हुई थी। इसके बाद रिमझिम का दौर शुरू हो गया था। रविवार सुबह 9 बजे से कई इलाकों में तेज बारिश हुई।। मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार जताए हैं।
अभी 10 जिलों में सूखे की स्थिति
मध्यप्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जहां सूखे की स्थिति है। यानी सामान्य से भी काफी कम बारिश हुई है। इन जिलों में धार, खरगोन, होशंगाबाद, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं।
इन जिलों में ज्यादा बारिश
ब्लू जोन वाले जिलों में नीमच, राजगढ़, आगर, विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर और भिंड शामिल हैं। यहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है। यानी इन जिलों में बारिश की स्थिति बेहतर है।
ग्रीन जोन वाले जिले
मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, भोपाल, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मंडला और डिंडौरी ऐसे जिले हैं, जो ग्रीन जोन में है। यानी इन जिलों में सामान्य बारिश हुई है।
Comments
Post a Comment