राघोगढ़ के सपेरों का सीएम हाउस के पास डेरा:दबंगों ने कर लिया जमीन पर कब्जा, पुलिस को नहीं लगी सपेरों के आने की भनक

राघोगढ़ से आए सपेरों ने भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने डेरा डाल दिया। शनिवार सुबह बड़ी संख्या में सपेरे सीएम हाउस के पास पहुंच गए। इसमें बड़ी संख्या महिलाएं, बच्चे भी हैं। सपेरों का कहना है कि विजयपुर गांव, राघोगढ़ के दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। स्थानीय प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिल रहा। इसलिए वह अपनी समस्या बताने शनिवार को भोपाल पहुंचे। पूरे घटनाक्रम में भोपाल पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस को इतनी बड़ी संख्या में सपेरों को जुटने की भनक तक नहीं लगी। जब सपेरे सीएम हाउस के पास पहुंचे तो सीएम हाउस की सुरक्षा में लगे जवानों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। सपेरे विजयपुर गांव के रहने वाले हैं। सीएम से मिलने की जिद पुलिस अधिकारियों ने सपेरों को सीएम हाउस के पास से जाने के लिए समझाइश दी। वह पुलिस की समझाइश को मानने से इंकार करते रहे। उनका कहना था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलकर ही वह जाएंगे। इस दौरान वह नारेबाजी भी करते रहे। पुलिस उन्हें समझाने में जुटी है।

Comments