कमलनाथ ने सीएम काे लिखा पत्र, कहा-:मिर्च उत्पादक किसानों को मिले राहत, भावांतर राशि भी तय हो

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो पत्र लिखे हैं, जिसमें पहले पत्र में मिर्च उत्पादक किसानों को राहत देने के लिए विशेष पैकेज अथवा भावांतर भावांतर की राशि तय कर राहत प्रदान करने का आग्रह किया है। नाथ ने कहा है कि प्रदेश में मिर्च उत्पादक जिलों में मिर्च की फसल बृहद स्तर पर उगाई जाती है। लेकिन मिर्च के बाजार भाव अत्यंत कम हैं। जिलों में मिर्च का भाव 4 रुपए प्रतिकिलो से लेकर 12 रुपए तक प्रति किलो तक मिल रहा है, जबकि प्रतिकिलो मिर्च की तुड़वाई पर ही किसानों को 5 से 6 रुपए प्रति किलो खर्च आ रहा है। किसानों को अत्यधिक नुकसान हो रहा है। ऐसे में प्रदेश के मिर्च उत्पादक किसानों को विशेष पैकेज अथवा भावांतर उपलब्ध कराया जाना चाहिए। दूसरे पत्र में डीएमएफ की राशि का मुद्दा उठाया वहीं, कमलनाथ ने दूसरे पत्र में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड (डीएमएफ) की राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान के माध्यम से जिलों में विकास कार्य के लिए दिए जाने की बात कही है। नाथ ने पार्टी प्रकोष्ठों के काम पर जताई नाराजगी इधर, कमलनाथ ने कांग्रेस के प्रकोष्ठों के कामकाज पर नाराजगी जताई है। कमलनाथ ने कहा कि एक महीने के भीतर सभी अपना कामकाज सुधार लें, इसके बाद मैं दोबारा रिव्यू करूंगा। पीसीसी में शुक्रवार को प्रकोष्ठों के अध्यक्षों और समन्वयकों की बैठक का आयोजन किया गया था।

Comments