ट्रेन हादसे से गई युवक की जान:ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौके पर हुई मौत, नाबालिग गंभीर रूप से है घायल
होशंगाबाद: हिंगलाज मंदिर खर्रा घाट रेलवे लाइन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की मौत पर हो गई है। वहीं नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गई है। नाबालिग को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा बता रहे हैं। युवक और नाबालिग किसी हादसे का शिकार हुए हैं या फिर खुदकुशी की है यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, अभी तक युवक की पहचान नही हो सकी है। युवती का बयान लेने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा। सिटी कोतवाली टीआई संतोष सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Post a Comment