अफगानिस्तान के मसले पर प्रधानमंत्री आवास में बड़ी बैठक की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं। 15 अगस्त को तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया था और 31 अगस्त को अमेरिका के सभी सैनिकों ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था।
कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने 31 अगस्त को तालिबान लीडर शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनेकजई से बातचीत की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मित्तल और शेर मोहम्मद के बीच यह मुलाकात तालिबान की पहल पर हुई थी। मीटिंग दोहा स्थित इंडियन एम्बेसी में हुई थी। शेर मोहम्मद 1980 के दशक में भारत में रह चुका है।
Comments
Post a Comment