बिहार के नालंंदा के स्थानीय बाजार में मंगलवार को खाद की कमी से परेशान किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया। इसी दौरान किसानों की भीड़ में कुछ बदमाश घुस गए। उन्होंने एक दारोगा की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस्लामपुर थाना में तैनात दारोगा जालंधर मंडल सड़क जाम की सूचना पर आक्रोशित किसानों को समझाने पहुंचे थे। वहां कुछ बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
भीड़ के पास पहुंचते ही कुछ बदमाशों ने दारोगा जालंधर मंडल के पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। किसी तरह वे किसानों के वेष में डंडे चला रहे बदमाशों से जान बचाकर भागे। हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने वीडियो के आधार पर दोषी लोगों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
Comments
Post a Comment