तेज बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त:जिले में लगातार 6 घंटे से हो रही है बारिश, ग्रीन जोन में शामिल है सीधी, उफान पर आई नदियां, लबालब हुई सड़कें

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने सीधी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी थी। आज शनिवार की सुबह से ही बारिश ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है। लगातार 6 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है और बारिश अभी नहीं रुकी है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही साथ सड़कें पूरी तरह से पानी से लबालब भरी हुई दिखाई दे रही हैं। छोटी-छोटी नदियों में उफान आ गया है लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रीन जोन में शामिल है सीधी जिला मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के अंतर्गत सभी जिलों में ग्रीन जोन बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया था। सीधी सहित रीवा, सतना और कई जिलों में ग्रीन जोन अलर्ट जारी कर दिया गया था। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वैज्ञानिकों ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। लोग सतर्क भी थे लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था की बारिश लगातार सुबह से होती रहेगी जिसकी वजह से लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो गया है।

Comments