बंगाल: बिजली गिरने से चाय बगान में काम कर रहे 24 लोग घायल, 17 महिलाएं शामिल

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बिजली गिरने से 24 लोग घायल हो गए। ये 24 लोग चाय बागान के कर्मचारी थे और घटना के वक्त बागान में पत्ती तोड़ने का काम कर रहे थे। बता दें कि बनारहाट थाना क्षेत्र के डायना चाय बागान में सोमवार शाम बिजली गिरने से घायल होने वालों में 17 महिलाएं शामिल थीं. सभी गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें मल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चाय बागान के चिकित्सा अधिकारी एमके सोनी ने कहा कि बारिश हो रही थी, अचानक वज्रपात के कारण पत्तियां तोड़ रही महिलाएं जमीन पर गिर गईं। अधिकारियों ने बताया कि धूपगुड़ी इलाके के चामुर्ची चाय बागान में इसी समय बिजली गिरने से सात लोग घायल हो गए। उनका भी स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Comments