भोपाल के बड़ा तालाब का वाटर लेवल 1666.45 फीट:अब सिर्फ 0.41 फीट खाली तालाब, फुल टैंक आते ही खुलेंगे भदभदा के गेट

भोपाल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़ा तालाब का वाटर लेवल 1666.45 फीट पर पहुंच गया है। 2-3 दिन की बारिश से लेवल बढ़ा है। तालाब अब सिर्फ 0.41 फीट ही खाली है। फुल टैंक आते ही भदभदा डैम के गेट खुलेंगे और कलियासोत डैम में पानी बढ़ेगा। उधर, कोलार डैम साढ़े 10 फीट खाली है। सीहोर जिले में हो रही बारिश के चलते वाटर लेवल में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बड़ा तालाब का फुल टैंक लेवल 1666.86 फीट है।इसका 365 वर्ग किमी केचमेंट एरिया है। इसमें से 225 वर्ग किमी कोलांस नदी से भरता है। इसलिए जब भी सीहोर जिले में अच्छी बारिश होती है तो कोलांस नदी में पानी आता है, जो बड़ा तालाब में पहुंचता है। बीते कुछ दिन से सीहोर जिले और तालाब के केचमेंट एरिया में बारिश हो रही है। इसके चलते तालाब में पानी की आमद हो रही है। कलियासोत डैम 9 फीट खाली भदभदा डैम में कुल 11 गेट है, जो बड़ा तालाब के लबालब भरने के बाद खुल जाते हैं। इसका पानी कलियासोत डैम में पहुंचता है। कलियासोत डैम की जलभराव क्षमता 1659 फीट है। वर्तमान में इसमें 1649.93 फीट पानी है। यानी करीब 9 फीट पानी की और जरूरत है। कलियासोत डैम के 13 गेट है, जो फुल भरने के बाद खुल जाएंगे। कोलार डैम को साढ़े 10 फीट पानी की जरूरत फुल टैंक लेवल तक आने में कोलार डैम को करीब साढ़े 10 फीट पानी की और जरूरत है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1516 फीट है और इसमें अब तक 1505.41 फीट पानी जमा हो चुका है। कोलार डैम प्रभारी हर्षा जैनवाल ने बताया कि केचमेंट एरिया में बारिश होने के बाद डैम में पानी

Comments