पिछले एक महीने से सड़कों के गड्ढों से परेशान आम लोगों को कुछ दिन और परेशान होना पड़ेगा। क्योंकि, एक अक्टूबर से शुरू होने वाली सड़कों की रिपेयरिंग अब 6 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। बारिश की वजह से संभाग कमिश्नर कवींद्र कियावत ने डेडलाइन बढ़ा दी है।
अब 6 से 20 अक्टूबर तक शहर की सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इस संबंध में संभाग कमिश्नर ने 30 सितंबर तक सड़कों के सुधार का प्लान एजेंसियों से मांगा है, जिससे शहर की जर्जर सड़क को दुरुस्त किया जा सके। 21 सितंबर को कमिश्नर ने अफसरों की बैठक लेकर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सड़कों की मरम्मत करने को कहा था, लेकिन बारिश होने की वजह से सड़कों की मरम्मत की शुरुआत 6 दिन आगे बढ़ा दी गई है।
गड्ढे बने मुसीबत
शहर की करीब 70 फीसदी खराब सड़कों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। बारिश थमने पर जहां धूल के गुबार उड़ते हैं, तो वहीं बारिश होने पर गड्ढे उभर आते हैं और कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। मंगलवार को बारिश थमी रही, जिससे सड़कों पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं। संभाग कमिश्नर का कहना है कि बारिश में पैचवर्क करने से उखड़ जाएगा। इसे देखते हुए 6 अक्टूबर से काम शुरू करने की हिदायत दी गई है।
Comments
Post a Comment