भोपाल में NSG जवानों की 'मुठभेड़' LIVE:हेलीकॉप्टर से हमीदिया की 11 मंजिला बिल्डिंग की छत पर उतरे जवान, 4 'आतंकियों' को ढेर किया; 45 मिनट चली मॉक ड्रिल

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) ने शुक्रवार सुबह भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल और भारत भवन में मॉक ड्रिल की। हॉस्पिटल की 11 मंजिला बिल्डिंग में जवानों ने हेलीकाप्टर के सहारे इंट्री की। हेलीकाप्टर ने जवानों को रस्सी के सहारे छत पर उतारा। इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 45 मिनट तक मॉक ड्रिल चली और जवानों ने डमी बने मरीजों को सुरक्षित निकाल दिया। 4 डमी आतंकवादियों को भी मार गिराया। हॉस्पिटल की बिल्डिंग में धमाके की आवाज आने और हेलीकाप्टर के आसपास मंडराने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शुरुआत में तो वे समझ नहीं पाए कि आखिर हो क्या रहा है, लेकिन जब मॉक ड्रिल की जानकारी मिली तो राहत की सांस ली। जवानों ने रस्सी के सहारे मरीजों को नीचे उतारा। इससे पहले NSG जवानों ने भारत भवन में भी मॉक ड्रिल की। सुबह 7.45 बजे कमांडों वहां पहुंच गए थे। इसके बाद 8.30 बजे हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचे। मॉक ड्रिल के चलते भारत भवन और हॉस्पिटल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिसकर्मी लोगों को आसपास घूमने से रोक रहे थे। वहीं ट्रैफिक भी डायवर्ट कर दिया गया था। NSG ने गुरुवार रात में भी आरबीआई, मंत्रालय एवं विधानसभा भवन में मॉक ड्रिल की थी। ये दिखा नजारा सुबह करीब साढ़े 8 बजे आतंकवादियों ने हमीदिया अस्पताल को अपने कब्जे में ले लिया। आतंकवादियों ने मरीजों, डाक्टरों को बंधक बनाकर बम-ग्रेनेड से हमीदिया परिसर में विस्फोट हकरना शुरू कर दिया। परिसर में अफरा-तफरा मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख एनएसजी की टीम प्लानिंग के साथ हेलीकाप्टर से अस्पताल की छत पर उतरी। इसके बाद परिसर में घुसकर एक-एक कर सभी चार आतंकियों को ढेर कर दिया। ऑपरेशन के बाद एनएसजी कमांडो ने पूरी तरह से आतंकियों का सफाया कर दिया। इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। आतंकी और मरीज डमी थे, लेकिन ऑपरेशन किसी असली घटना की तरह ही चलाया गया। गृहमंत्री, डीजीपी पहुंचे भारत भवन में हुई माॅकड्रिल के दौरान प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्त्म मिश्रा भी पहुंचे। उन्होंने माॅकड्रिल को लाइव देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह अस्मरणीय काम हमारे एनएसजी के कमांडो करते हैं। जिसे मैने लाइव देखी। इस दौरान डीजीपी विवेक जौहरी भी मौजूद रहे।

Comments