भोपाल. कोरोना आपदा के कारण मध्य प्रदेश की आर्थिक हालत भले ही ठीक न हो, लेकिन सरकार के खर्चों में कोई कटौती होती नजर नहीं आ रही है. शायद यही वजह है कि सरकार अब 100 करोड़ कीमत के विमान को खरीदने की तैयारी में है. इसके लिए प्रस्ताव बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है.
दरअसल कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश सरकार का 61 करोड़ कीमत का नया विमान लैंडिंग के वक्त ग्वालियर एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया था. बाद में जांच के बाद यह पता चला कि विमान अब उड़ान भरने लायक नहीं बचा. लिहाजा सरकार ने अब नए सिरे से विमान खरीदने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार जिस विमान को खरीदने जा रही है वह 100 करोड़ कीमत का टर्बो जेट विमान है.
कब हुई थी कवायद ?
दरअसल, 100 करोड़ कीमत का टर्बो जेट विमान खरीदने का प्रस्ताव इससे पहले साल 2018 में तत्कालीन शिवराज सरकार ने ही तैयार किया था. लेकिन, विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी और तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस विमान को महंगा बता कर 61 करोड़ कीमत का एयर किंग बी 200 विमान खरीदने का फैसला किया. तब से यह विमान सरकारी सेवा में था लेकिन कोरोना के दौरान रेमडीसीवीर इंजेक्शन की इंजेक्शन लाते वक्त यह ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटना का शिकार हो गया. इसके बाद से सरकार किराए के विमान का इस्तेमाल कर रही है
क्या है टर्बो जेट की खासियत ?
100 करोड़ कीमत का टर्बो जेट विमान कई खूबियों से लैस है. यह विमान पूरे तरीके से साउंडप्रूफ है, जो करीब 2000 मील तक की उड़ान बिना रुके भर सकता है. इस विमान में 20 लोगों के बैठने की क्षमता है. इतना ही नहीं इसकी रफ्तार भी अन्य प्राइवेट विमानों से तेज है. यह विमान 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. देश के कुछ प्रमुख उद्योगपति इस टर्बो जेट विमान का इस्तेमाल करते हैं.
सरकारी कर्मचारियों को लेकर दिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा रस्सी जल गई पर बल नहीं गया. कमल नाथ जी कर्मचारियों को धमका रहे हैं, देख लूंगा, मिटा दूंगा, जांच करवा दूंगा. धमकाने वाला अंदाज अलोकतांत्रिक है. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 15 महीने वो क्या कर रहे थे? सीएम ने कहा एमपी का कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ है. कमल नाथ जी पहले कांग्रेस पार्टी तो देख लो. उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की सरकार दिल्ली में परेड कर रही है, सिद्धू कुछ और सिद्ध कर रहे हैं. कमल नाथ जी सोनिया जी पहले घर संभाल लो, घर संभल नहीं रहा कर्मचारियों को धमका रहे हैं.
Comments
Post a Comment