MP में जन्माष्टमी के दिन भी लगेगा टीका:सरकार ने शासकीय अवकाश 30 अगस्त को सभी सीएमएचओ को वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करने आदेश जारी किए, कर्मचारी संगठन का विरोध
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। सरकार ने शासकीय अवकाश श्री कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को भी प्रदेश में वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करने के आदेश जारी किए है। नेशनल हेल्थ मिशन में टीकाकरण उप संचालक डॉ. सौरभ पुरोहित के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा सभी जिलों के सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारियों को कहा गया है कि 30 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी पर नागरिकों के लिए टीकाकरण के सत्र पहले की ही तरह संचालित होंगे। आदेश में सत्रों में शिक्षकों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।
वहीं, इसको लेकर कर्मचारी संगठनों ने विरोध कर सरकार के आदेश को वापस लेने की मांग की है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सरकारी अवकाश के दिन आयोजित वैक्सीनेशन सत्र को निरस्त किया जाए। इसको लेकर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ शाखा शाजापुर के जिलाअध्यक्ष गौरवा सोनी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखा है। इसमें हिंदुओं के पर्व और शासकीय अवकाश पर वैक्सीनेशन सत्र के आयोजन को उचित नहीं बताते हुए आदेश को वापस लेने की मांग की गई है। साथ ही टीकाकरण का समय भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक निश्चित करने की मांग की गई।
Comments
Post a Comment