MP में डराता कोरोना:24 घंटे में 12 नए मामले, जबलपुर में सबसे ज्यादा 4, पन्ना-धार में 2-2 पॉजिटिव, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर में भी संक्रमित मिले

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले में फिर उछाल दिख रहा है।पिछले तीन दिनों में प्रदेश में 10 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए है। खास बात तो यह है कि प्रदेश के छोटे जिलों में लगातार संक्रमिताें के मिलने से चिंता बढ़ गई है। रविवार को प्रदेश में 12 संक्रमित मिले है। इममें सबसे ज्यादा मामले जबलपुर में 4, पन्ना-धार में 2-2, श्योपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में 1-1 संक्रमित मिले है। वहीं, 13 दिनाें में राज्य के 15 जिलों में 112 संक्रमित आ चुके है। त्यौहार का सीजन शुरू होने से अब ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। जानकारों का कहना है कि त्यौहार के दौरान लोगों का एक दूसरे से मिलना जुड़ना बढ़ जाता है। खरीददारी से बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ जाती है। प्रदेश में लगातार जिलों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वहीं, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसे में अब जनता को अलर्ट रहने और बचाव के उपाए करने की जरूरत है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। प्रदेश के 15 जिलों में 17 अगस्त से 29 अगस्त के बीच 112 संक्रमण के मामले आ चुके है। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 29 पॉजिटिव मिले है। इसके बाद इंदौर में 25, भोपाल में 22, राजगढ़ में 8, धार में 7, पन्ना में 5, ग्वालियर में 3 एवं होशंगाबाद, रीवा, रायसेन, श्योपुर, अजीराजपुर में 2-2 और सिंगरौली, सागर, रतलाम में 1-1 मामला सामने आया है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 144 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 7 लाख 81 हजार 548 ठीक हो चुके है। कोरोना के कारण अब तक 10 हजार 516 की मौत हो चुकी है। अभी प्रदेश में 80 एक्टिव केस है। वहीं, रिकवरी रेट 98.66% और पॉजिटिविटी रेट 0.01% है।

Comments