BSC नर्सिंग छात्रों का दर्द:MP में तीन साल से एक ही क्लास में पढ़ रहे छात्रों ने कहा अब भूख हड़ताल करेंगे; चिकित्सा शिक्षा मंत्री के बंगले तक पर धरना दे चुके
मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के छात्र बीते तीन साल से एक ही क्लास में हैं। परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों ने अब भूख हड़ताल पर जाने की बात कही है। उनका कहना है कि सरकार उनकी तरफ ध्यान ही नहीं दे रही है। इसके बाद हमारे पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है।
एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने बताया कि मेडिकल यूनिवर्सिटी छात्रों को परेशान किया जा रहा है। इससे पहले छात्रों ने 10 अगस्त को मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन कोई हल नहीं निकला। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय या तो परीक्षा कराए या फिर इंटरन मार्कस के आधार पर पास करे, ताकि उनकी पढ़ाई सार्थक हो सके।
रवि ने बताया कि पैरामेडिकल कॉलेजों (मध्यप्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर) में अध्ययरत छात्रों ने वर्ष 2019 में एडमिशन लिया था। कुछ महीने बाद से ही कोविड-19 महामारी के कारण संबद्ध विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आयोजित नहीं की गई। अब तीसरा साला शुरू हो गया है, लेकिन हम सिर्फ पढ़ाई कर रहे हैं। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में परीक्षा की तिथि घोषित भी गई थी, लेकिन परीक्षा नहीं हुई। 18 मई को यूनिवर्सिटी ने आगामी आदेश तक रद्द करने के निर्देश दिए थे। परीक्षा कैसे होगी? इस बारे में कोई स्थिति साफ नहीं होने के कारण छात्र परेशान हो रहे हैं।
यह मांगे हैं
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 2019-20 के फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को आंतरिक मूल्याकंन के हिसाब से मार्कस दिए जाएं।
यदि जनरल प्रमोशन नहीं दे सकते तो परीक्षाएं ऑनलाइन या ओपन बुक के माध्यम से ली जाए।
तीसरा और अहम मुद्दा हमारे सेसन को सही करने के लिए परीक्षाएं हर 6 महीने में करवाई जाएं। तब तक जब तक सेसन सही नहीं हो जाता और 4 साल की डिग्री 4 साल में नहीं मिल जाती तब तक हमारी BSc नरर्सिंग की परीक्षाएं हर 6 महीने में करवाई जाएं।
आगामी कक्षा मे प्रोन्नोत करने पर, ऑनलाइन परीक्षा करवाने के बाद हमारे रिजल्ट तुरंत जारी किये जाएं।
हमारे चार साल के केर्स की डिग्री चार साल मे ही पूरी की जाए।
कोर्स पूर्ण होने के बाद हमे डिग्री तुरंत दी जाए।
विधायक विपिन खाड़े से भी मिल चुके
नर्सिंग के छात्र-छात्राएं 22 अगस्त को मेडिकल विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर आगर विधायक और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े से प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल में मिल चुके हैं। एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव मध्य प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ ने छात्र छात्राओं से कहा कि एनएसयूआई भी उनके साथ विरोध प्रदर्शन और भूख हड़ताल में शामिल होगा।
Comments
Post a Comment