हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का केस:खराब तबियत के कारण कोर्ट में पेश नहीं हुए हनी सिंह, पत्नी ने लगाए थे मारपीट और कई महिलाओं से संबंध होने के आरोप
बॉलीवुड सिंगर और रैपर हनी सिंह पत्नी शालिनी तलवार द्वारा दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा के मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए। उन्हें 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होना था लेकिन उनके वकील ने अस्वस्थ होने का हवाला दिया और हनी को व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की मांग की। साथ ही उन्होंने कोर्ट को ये आश्वासन दिया कि वह अगली पेशी पर जरूर पेश होंगे।
बता दें कि हनी सिंह यानी ह्रदेश सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था। हनी सिंह की पत्नी ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में केस दर्ज कराया था। शालिनी ने घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था।
पत्नी ने लगाए हैं मारपीट के आरोप
रैपर की पत्नी ने अपनी याचिका में यह दावा किया था कि हनी सिंह के कई महिलाओं के साथ संबंध थे। उन्होंने कहा कि जब उसने 'ब्राउन रंग दे' की शूटिंग के दौरान एक लड़की के साथ हनी की सेक्सुअल रिलेशनशिप को रंगे हाथ पकड़ा था तब सिंगर ने उस पर शराब की बोतल फेंकी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि शालिनी ने अपने ससुराल वालों द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ सुरक्षा आदेश और अन्य राहत की मांग की है।
हनी सिंह ने आरोपों पर तोड़ी थी चुप्पी
हनी ने पत्नी के आरोपों पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपना पक्ष सामने रखा था। उन्होंने कहा था, पिछले 20 सालों से मेरी साथी और पत्नी रहीं मिसेज शालिनी तलवार के मेरे और मेरी फैमिली पर लगाए गए सभी झूठे और अपमानजनक आरोपों से मैं बेहद आहत हूं। यह सारे आरोप बेबुनियाद हैं। चाहे मेरे गानों की लिरिक्स पर आलोचना हो, मेरी हेल्थ पर कयास लगाए गए हों या आमतौर पर मुझे मिलने वाली मीडिया कवरेज हो, मैंने कभी भी कुछ नहीं कहा और हमेशा चुप्पी बनाए रखी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है, क्योंकि सारे आरोप मेरे बूढ़े पेरेंट्स और मेरी छोटी बहन पर भी लगाए गए हैं -ये वो लोग हैं जिन्होंने हमेशा मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ दिया है और इनमें मेरी दुनिया बसती है। ये सभी आरोप बेहद निंदनीय और बदनाम करने के इरादे से लगाए गए हैं।
20 साल की दोस्ती और प्यार के बाद की थी शादी
हनी सिंह और शालिनी की शादी 2011 में दिल्ली के ही एक गुरुद्वारे में हुई थी। 2014 में हनी सिंह ने रियलिटी शो इंडियाज रॉकस्टार के एक एपिसोड में अपनी पत्नी को लोगों से मिलवाया था। कई लोग हैरान थे कि उन्होंने बॉलीवुड के मेगा प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग करने से पहले ही शादी कर ली।
Comments
Post a Comment