काम दिल्ली में, नजर पंजाब पर:पंजाब चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते केजरीवाल, मोगा के सोनू सूद को दिल्ली सरकार का ब्रांड एंबेसडर बनाया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। शुक्रवार को उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से मुलाकात की और उन्हें बच्चों के लिए मेंटरशिप कैंपेन के लिए दिल्ली सरकार का ब्रांड एंबेसडर बनाया। राजनीतिक पंडितों का मानना है कि पंजाब चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। दरअसल, सोनू सूद पंजाब के मोगा से हैं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने को लेकर वे सुर्खियों में हैं। खासतौर से युवाओं के बीच वे काफी लोक्रप्रिय हैं। केजरीवाल की सूद से अचानक हुई इस मुलाकात ने पंजाब में AAP के साथ ही कांग्रेस नेताओं को भी चौंका दिया है। दरअसल सोनू सूद, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी नजदीक रहे हैं। उन्हें पंजाब में कोरोना वैक्सीन मुहिम का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था। इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री से काफी बार मुलाकात भी हुई थी। सोनू सूद की बहन मालविका सूद के कांग्रेस जॉइन करने की चर्चा कयास लगाए जा रहे थे कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद को कांग्रेस पार्टी जॉइन करवाकर मोगा से चुनाव लड़वा सकती है। मालविका ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। वे पिछले कुछ समय में कांग्रेस के कई नेताओं के नजदीक आई हैं। साथ ही वे विधानसभा क्षेत्र मोगा में पिछले समय के दौरान समाजसेवी कार्यों में काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। उन्हें कई सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में अक्सर देखा जाता है। मुलाकात के बाद CM केजरीवाल ने सूद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सूद से पूछा गया कि क्‍या वे पंजाब चुनाव में खड़े होने जा रहे हैं, इस पर केजरीवाल ने तपाक से कहा कि हम लोगों ने कोई पॉलिटिक्‍स डिस्‍कस नहीं की। वहीं, सोनू ने कहा कि ये (बच्चों का मेंटर) उससे भी बड़ा मुद्दा है। मुझे लगता है कि इससे बड़ा कोई मुद्दा नहीं हो सकता। सोने सूद बोले- राजनीति में आने के ऑफर आते रहते हैं उन्होंने कहा कि लोग हमेशा कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे हैं, राजनीति में आइए, लेकिन किसी अच्छे काम के लिए ये जरूरी नहीं है कि राजनीति में आया ही जाए। हां, ऑफर आते रहते हैं, लेकिन मैंने कभी इस विषय पर सोचा नहीं है। मेरे और CM केजरीवाल के बीच राजनीति को लेकर कोई बात नहीं हुई। बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि आज दिल्ली सरकार ने देश के मेंटर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है। अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा। और भी लोगों को बच्चों का मेंटर बनने के लिए आगे आना चाहिए। केजरीवाल बोले- सोनू सूद पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं वहीं, केजरीवाल ने कहा कि हम अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए सोनू सूद के आभारी हैं। वे पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। हजारों लोग मदद के लिए उनके पास पहुंचते हैं। यह एक तरह का चमत्कार है कि सूद वह कर रहे हैं, जो इतनी सारी सरकारें नहीं कर पाई हैं। हमने उनके काम के बारे में लंबी बातचीत की और उनके साथ दिल्ली सरकार के कामकाज के बारे में भी बताया।

Comments