आकाशीय बिजली का तांडव:खेत में काम कर रहा है किसान दो मवेशियों की मौत, परिजनों को दूसरे दिन लगी जानकारी
छिंदवाड़ा :पहले बादल बेरुखी दिखा रहे थे और जब मेहरबान हुए तो ऐसे बरसे की मौत भी बांट दी। रविवार की शाम तेज आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के साथ आसमानी कहर भी बरपा। सौंसर के घोटी गांव में इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि तीन मवेशी भी झुलस गए, जिनकी मृत्यु हो गई ।
सोमवार के दिन तलाश के बाद इनके शव जंगल में मिले, जिसके बाद पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सौंसर पुलिस ने बताया कि ग्राम घोटी निवासी किसान देवमन चिपड़े रविवार के दिन मवेशियों को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे, लेकिन इसके बाद वो वापस नहीं आए। सोमवार को जब वो वापस नहीं आए तो उनकी तलाश शुरू की गई, जिसके बाद जंगल में देवमन और उसके तीन मवेशी मृत अवस्था में मिले। बताया जाता है कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से ये झुलस गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सूचना के बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है।
Comments
Post a Comment