देहरादून. उत्तराखंड के कई इलाकों के साथ ही देहरादून में रुक रुककर होती रही बारिश से सड़कों, पुलों के साथ ही निचले इलाकों की मुसीबत में इज़ाफ़ा होता रहा. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात बाढ़ जैसे हालात बन जाने के बाद देहरादून में गुरुवार को भी कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश हुई और कुछ जगहों पर रुक रुककर, जिससे निचले इलाकों में पानी भर जाने की खबरें आती रहीं. यही नहीं, देहरादून में बारिश के कारण कुछ हादसों की भी खबरें आईं. दूसरी तरफ, आज शुक्रवार को उत्तराखंड के कुमाऊं अंचल के ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.बुधवार को 250 मिलीमीटर बारिश दर्ज किए जाने के बाद गुरुवार को देहरादून में शाम को 6 बजे से लेकर 9 बजे तक 100 मिमी बरसात दर्ज की गई. देहरादून ही नहीं, उत्तराखंड के कुछ और हिस्सों में भी जमकर बारिश हुई. ऋषिकेश में गुरुवार को 30 मिमी बारिश दर्ज की गई तो धारचूला में 60 और पिथौरागढ़ में 90 मिमी आज यहां मूसलाधार बारिश : कुमाऊं के नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 27 अगस्त को बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र का यह भी कहना है कि देहरादून में भी शुक्रवार को बारिश का दौर थमने वाला नहीं है, तो वहीं टिहरी और पौड़ी के कुछ इलाकों में धुआंधार बारिश के आसार हैं. खास तौर से यात्रियों को भूस्खलन और सड़कों से जुड़े हादसों को लेकर सचेत रहने की हिदायतें हैं. कैसे आफत बनी बारिश? गुरुवार को दिन भर नहीं थमी बारिश के चलते उत्तराखंड की राजधानी में लोग जूझते रहे या हादसों के शिकार होते रहे. परेड ग्राउंड पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम कर रहा एक शख्स एक खुले गड्ढे में गिरने से ज़ख़्मी हो गया. दो महीने पहले दोबारा बनाई गई राजीव गांधी फुटबॉल स्टेडियम की सुरक्षा दीवार बारिश में ध्वस्त हो गई. स्थानीय लोगों के हवाले से खबरों में बताया गया कि यह दीवार सहस्रधारा रोड, आईटी पार्क की सीमा से लगी हुई थी और हाल में इसकी मरम्मत हुई थी. गुरुवार की बारिश के बाद केवल विहार जैसे इलाकों में घरों में पानी भरने से लोग परेशान होते रहे. बाद में ज़िला प्रशासन की टीमें यहां मदद के लिए भेजी गईं. देहरादून के ज़िला कलेक्टर राजेश कुमार ने वर्षा प्रभावित इलाकों खासकर नदी किनारे की झुग्गी बस्तियों का मुआयना किया. इस दौरान कुमार ने नदियों के जलस्तर पर निगरानी रखने, आपदा में तत्काल राहत देने और आसपास के इलाकों के लोगों को शिफ्ट करने संबंधी निर्देश भी दिए.
Comments
Post a Comment