सिंगर ने की मन की बात:सोनू कक्कड़ ने रियलिटी शोज पर बात करते हुए कहा- यही एकमात्र तरीका है जिससे नए सिंगर्स को काम मिल सकता है
सिंगिंग रियलिटी शोज का नाम हाल ही में थोड़ा खराब हो गया है, लेकिन सिंगर सोनू कक्कड़, जिनकी जर्नी इन शोज के साथ ही मुंबई में शुरू हुई थी, उन्हें लगता है कि रियलिटी शोज को भला बुरा कहना गलत है। एक इंटरव्यू में सोनू ने इस पर बात की और कहा रियलिटी शो किसी के करियर को बढ़ावा देने के लिए एक सही मंच है और इससे नए सिंगर्स को काम मिल सकता है।
सोनू हमेशा करेंगी रियलिटी शोज को सपोर्ट
सोनू कहती हैं, "मैं उन्हें बहुत पॉजिटिव रूप से लेती हूं और ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं खुद एक रियलिटी शो से आई हूं। मैं उन्हें वैल्यू देती हूं और मुझे पता है कि वो एक कलाकार के करियर में क्या वैल्यू जोड़ते हैं। मैं हमेशा रियलिटी शोज को सपोर्ट करूंगी, इसमें कोई शक नहीं है।"
सोनू ने रियलिटी शोज को बताया एक महान मंच
सोनू आगे कहती हैं, "अन्यथा एक यंग सिंगर को सबसे आगे आने का मौका कैसे मिलेगा? आप लोगों को वो अपना टैलेंट कैसे दिखाएंगे? जब आप किसी रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करते हैं, तो आप अपने टैलेंट को कई लोगों के सामने दिखा सकते हैं और ध्यान आकर्षित कर सकते हैं। यह एक महान मंच है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि आप घर पर बैठकर काम पा सकते हैं। रियलिटी शो एक बड़ी मदद हैं।"
सोनू ने कहा रियलिटी शोज की वजह से नए सिंगर्स को काम मिल सकता है
सोनू ने कहा, "पहला कदम उठाने के लिए बहुत हेल्प होती है। कम से कम लोग आपकी बातों को सुनते हैं.. मैं जानती हूं कि एक छोटे शहर से आकर अपने लिए नाम कमाना कितना मुश्किल होता है। बिना किसी मंच के यह मेरे लिए संभव नहीं होता। रियलिटी शो किसी के करियर को बढ़ावा देने के लिए एक सही मंच है और इससे नए सिंगर्स को काम मिल सकता है।"
Comments
Post a Comment