भोपाल में 80 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा परिवार:जमीन पर दबंगों के कब्जे से परेशान होकर उठाया कदम, पुलिस उतारने की कोशिश कर रही; भोजपुर से आया है परिवार
भोपाल के होशंगाबाद रोड पर दानिश नगर स्थित करीब 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर एक युवक चढ़ गया। उसके साथ परिवार के 3 सदस्य भी हैं। युवक का कहना है कि उसकी जमीन पर दबंगों का कब्जा है। मिसरोद थाने की पुलिस परिवार को नीचे उतारने की कोशिश कर रही है।
युवक का नाम रीतेश गोस्वामी है। वह रायसेन जिले के भोजपुर का रहने वाला है। दोपहर करीब 12 बजे वह बच्चों समेत परिवार के 3 सदस्यों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया। जानकारी मिलते ही मिसरोद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा मौके पर पहुंचे और युवक को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन युवक नहीं मान रहा है।
आर्थिक तंगी का हवाला भी दे रहा
परिवार पौने 12 बजे टंकी पर चढ़ गया था। पुलिसकर्मी लगातार उसे समझा रहे हैं, लेकिन वह नहीं मान रहा है। जमीन पर दबंगों के कब्जे के साथ ही वह खुद को किसान बताते हुए आर्थिक तंगी का हवाला भी दे रहा है। उसकी मांग है कि उसकी जमीन से दबंगों का कब्जा हटाया जाए।
मौके पर जुटी भीड़
युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने की खबर लगते ही मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है। टंकी के करीब पहुंचने पर युवक नीचे कूदने की धमकी भी दे रहा है।
Comments
Post a Comment