भोपाल में 6 लाख लोगों को मिलेगी राहत:6.48 करोड़ से बने अहमदपुर पंप हाउस से 11 वार्डों में प्रेशर से मिलेगा पानी; 50 सिटी बसों को भी हरी झंडी दिखाएंगे CM, 3 नए रूट पर दौड़ेंगी
भोपाल के 35% हिस्से में नर्मदा लाइन से पानी की सप्लाई और बेहतर होगी। इसके लिए 6.48 करोड़ रुपए से बने अहमदपुर पंप हाउस का लोकार्पण मंगलवार को CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसके बाद शहर की करीब 6 लाख आबादी को बिना परेशानी पानी मिलेगा। CM शिवराज 50 सिटी बसों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ये बसें 3 नए रूट पर दौड़ेंगी। इससे जनता को सफर करने में आसानी होगी। इन बसों में किराया भी टैक्सी-ऑटो के मुकाबले कम ही रहेगा।
CM शिवराज सिंह चौहान पंप हाउस का लोकार्पण व नवीन मिडी बसों के संचालन का वर्चुअल शुभारंभ बाग सेवनिया स्थित BCLL डिपो में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्मा व कृष्णा गौर मौजूद रहेंगी।
300 KM में बिछी सप्लाई लाइन से मिलेगा पानी
शहर में नर्मदा लाइन से 40 MLD (मिलियन लीटर डेली) पानी रोज सप्लाई किया जाता है। यह कुल सप्लाई का 35% है। नर्मदा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का 2011 में 350 करोड़ रुपए से काम पूरा किया गया था। प्रोजेक्ट के तहत 10 MLD पानी का उपयोग होशंगाबाद रोड व अहमदपुर पंप हाउस के आसपास के इलाकों में किया जाना प्रस्तावित था। इसके तहत 6.48 करोड़ रुपए से पंप हाउस का निर्माण किया गया है।
अहमदपुर पंप हाउस के जरिए भोपाल की 24 बड़ी टंकियों, निजी कॉलोनियों की टंकियां और सम्प वेलों को पानी से भरा जाएगा। अहमदपुर में 45 MLD क्षमता का पंप हाउस बनाया गया है। 370 हार्स पॉवर के 3 पंप सेट, 1125 किलो लीटर क्षमता का संबवेल एवं 33/6.6 केवीए के बिजली फीडर भी स्थापित किए गए हैं, ताकि इलाकों में पानी तेज प्रेशर में पहुंच सके।
इन इलाकों में फायदा
पंप हाउस से वार्ड- 52, 53, 54, 55, 56, 57, 60 व 61 समेत 81, 84 और 85 की कॉलोनियों में पानी आसानी से पहुंचेगा। वार्डों में होशंगाबाद रोड, साकेत नगर, लहारपुर, अरविंद विहार, बाग सेवनिया कॉलोनी, आदर्श नगर, संत आशाराम नगर, पारस हमिटिज, एम्स, एमराल्ड सिटी, अलकापुरी, साकेतनगर, शक्ति नगर, पंचवटी, बरखेड़ा पठानी, पिपलिया पेंदे खां, कटारा हिल्स, समरधा गांव, लिबर्टी कॉलोनी, रापड़िया, बरई, आस्टेलकुंज, अनुजा कॉलोनी आदि इलाके शामिल हैं। हाल ही में आउटलेन जोड़ने एवं रेत बाजार में 600 एमएम व्यास की पाइप लाइन में सुधार कार्य किया गया।
अमृत योजना के अंतर्गत पहले चरण में 50 बसें चलाई जाएंगी।
नए रूट पर चलेगी बसें, जनता को मिलेगी राहत
भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) अटल मिशन फार रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफार्मेशन (अमृत) योजना के अंतर्गत सूत्रीकृत नगरीय मार्गों पर नई बसें चलाएगा। कुल 300 डीजल बसें दौड़ाई जाएंगी। पहले चरण में 50 बसें मंगलवार से शहर की सड़कों पर दौड़ने लगेगी। 18 नए रूट में से 3 एवं 2 पहले के रूट पर बसें चलाई जाएगी।
इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें
बस रूट
13 गांधी नगर से अयोध्या नगर तक
11 सिंधी कॉलोनी से आकृति ईको सिटी बीडीए कॉलोनी तक
11 कोकता से लालघाटी तक
10 बैरागढ़ चिचली से कोच फैक्टरी तक
5 आकृति ईको सिटी से चिरायु हॉस्पिटल तक
Comments
Post a Comment