वैक्सीनेशन को लेकर आपके काम की खबर:यदि वैक्सीन नहीं लगवाई है तो भोपाल के इन सेंटरों में जाकर लगवा लें फर्स्ट और सेकेंड डोज, हर वार्ड में 3-3 सेंटर बनाए; मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा

भोपाल में 25 अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन शुरू हो गया है, जो शाम तक चलेगा। नगर निगम ने हर वार्ड में 3-3 सेंटर बनाए हैं। जहां पर फर्स्ट और सेकेंड दोनों ही डोज लगाए जाएंगे। यदि आपने वैक्सीन नहीं लगवाई है तो इन सेंटरों में जाकर डोज लगवा सकते हैं। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा भी दी गई है। कुल 255 सेंटर बनाए गए हैं। गुरुवार को भी मेगा वैक्सीनेशन किया जाएगा। सेंटर ऐसी लोकेशन पर बनाए हैं, जहां पहुंचने में लोगों को दिक्कतें न हो। सभी 85 वार्ड कार्यालयों में भी सेंटर बने हैं। सार्वजिनक स्थान, कम्युनिटी हॉल, हॉकर्स जोन, स्कूल को भी सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नगर निगम के कर्मचारी भी यहां मौजूद रहेंगे। यहां लगेंगे शिविर वार्ड यहां शिविर लगेंगे 1 गांधी नगर बस स्टैंड, शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं वार्ड कार्यालय 2 मताई नगर, वार्ड कार्यालय व कैलाश नगर 3 बैरागढ़कलां, जमोनिया व कोलीखेड़ी 4 बेतवा गांव, गिधवानी पार्क व वार्ड कार्यालय 5 सांवले की होटल के पास, वार्ड कार्यालय व कम्युनिटी हॉल 6 वार्ड कार्यालय, जैन मंदिर व सिंगार चोली 7 देना बैंक पुलिस चौकी, फिटनेस सेंटर व रामानंद नगर 8 शहीद नगर, बहार महल शादी हॉल व खानूगांव झंडाचौक 9 वार्ड कार्यालय, भोपाल टॉकीज व इमामी गेट 10 योग सेवा केंद्र, डॉ. कार्नर व आंगनवाड़ी केंद्र 11 कुम्हारपुरा, संजय नगर व शाहजहांनाबाद पानी की टंकी के पास 12 वार्ड कार्यालय, सरस्वती स्कूल श्रीनगर व संजीवनी क्लीनिक शारदा नगर 13 वार्ड कार्यालय, चांदनी गार्डन व वीडियो कॉलोनी 14 वार्ड कार्यालय, इंद्रानगर व कबीतपुरा पानी की टंकी के पास 15 योग सेवा केंद्र चौकसे नगर, शासकीय भवन टीला जमालपुरा 16 आरिफ नगर, रसीलदार कॉलोनी व वार्ड कार्यालय 17 वार्ड कार्यालय, सिंधी कॉलोनी व कबाड़खाना 18 अग्रवाल धर्मशाला, कैंची छोला व नादरा बस स्टैंड 19 जुमेराती पोस्ट ऑफिस, वार्ड कार्यालय बाल विहार व घोड़ा नक्कास 20 वार्ड कार्यालय, यूनानी सफाखाना व पानी की टंकी के पास इतवारा 21 कुम्हारपुरा आंगनवाड़ी केंद्र, वाचनालय महादेव मंदिर रोड व सिरोहिया धर्मशाला 22 शासकीय हमीदिया बाल स्कूल, दुर्गा चौक तलैया व वार्ड कार्यालय गिन्नौरी 23 भाईपुरा शासकीय स्कूल, सिटी सेंटर बुधवारा व वार्ड कार्यालय 24 हता रुस्तम खां, रोशनपुरा शासकीय स्कूल व वार्ड कार्यालय प्रोफेसर कॉलोनी 25 वार्ड कार्यालय, जोन कार्यालय व बाणगंगा 26 नीलबड़ चौराहा, बरखेड़ी खुर्द शासकीय स्कूल व गौरागांव शासकीय स्कूल 27 संत रविवार मंदिर नया बसेरा, वार्ड कार्यालय व नेहरू नगर चौराहा 28 राहुल नगर, अंबेडकर नगर व सुदामा नगर 29 वार्ड कार्यालय, राहुल नगर व शबरी नगर 30 वार्ड ऑफिस, ईश्वर नगर कम्युनिटी हॉल व दुर्गा नगर कम्युनिटी हॉल 31 वार्ड कार्यालय, शिवनगर बौद्ध मंदिर व चक्की चौराहा हनुमान मंदिर 32 वार्ड कार्यालय, पीएनटी कॉलोनी व मॉडल स्कूल जवाहर चौक 33 संजीवनी क्लीनिक, जेबीएल स्कूल भीमनगर व वल्लभ नगर 34 चौरसिया बर्तन भंडार के सामने, कुम्हारपुरा व वार्ड ऑफिस 35 पुलिस चौकी बरखेड़ी, वाचनालय जाबाबीती लाइन व हनुमान मंदिर पतरा 36 चांदबड़ कम्युनिटी हॉल, कम्मू का बाग व शंकराचार्य स्कूल जैन मंदिर के पास 37 वार्ड कार्यालय राजेंद्र नगर, नव निकेतन व द्वारका नगर शारदा विहार 38 चौकसे शादी हॉल सेमरा, मनवेंद्रर स्कूल व सांई राम कॉलोनी आंगनवाड़ी 39 स्वास्थ्य कार्यालय ऐशबाग फाटक, हिंद कॉन्वेंट स्कूल नवीन नगर व महामाई बाग मंदिर परिसर 40 जैन मंदिर धर्मशाला इंद्रानगर, अहमद अली कॉलोनी व मदिना मस्जिद बाग उमराव दूल्हा 41 सिटी हाइट्स बाग दिलकुशा, सोनिया गांधी कॉलोनी व बाग अफजा क्षेत्र 42 जिंसी चौराहा, पाल साहब की गली आंगनवाड़ी व वार्ड कार्यालय 43 अरेरा हिल्स, अशोक नगर व कम्युनिटी हॉल 44 डायेनेमटिक स्कूल ओल्ड सुभाष नगर, शासकीय स्कूल अशोक नगर व दुर्गा मंदिर 45 वार्ड कार्यालय, अंकुर कॉम्पलेक्स व अरेरा कॉलोनी 46 वार्ड कार्यालय, वाचनालय 5 नंबर बस स्टॉप व वार्ड कॉलोनी कम्युनिटी हॉल 47 श्याम नगर, सेवा सदन आंगनवाड़ी व वार्ड कार्यालय 48 राहुल नगर, अजय नगर व शैतान सिंह स्क्वेयर 49 आंगनवाड़ी केंद्र, सांई बाबा नगर व वार्ड कार्यालय 50 कान्हा टॉवर, ओपल रेसीडेंसी व वार्ड कार्यालय 51 वार्ड कार्यालय, ए-सेक्टर शाहपुरा कम्युनिटी हॉल व त्रिलंगा कम्युनिटी हॉल 52 शासकीय स्कूल बावड़ियागांव, राेहित नगर व सुरेंद्र पैलेस 53 गांधी पीआर कॉलेज, जाटखेड़ी आंगनवाड़ी व निखिल बंगलो 54 रजत बिहार, बाग सेवनिया व वार्ड कार्यालय 55 बाग सेवनिया विश्वकर्मा मंदिर, लाहरपुर व वार्ड कार्यालय 56 शांति नगर आंगनवाड़ी केंद्र, वार्ड कार्यालय व कृष्णा नगर आंगनवाड़ी केंद्र 57 पिपलिया पेंदे खां, वार्ड कार्यालय व विश्वकर्मा नगर 58 शासकीय प्रभात स्कूल जनता क्वार्टर, शाहजाना पार्क गौतम नगर व यात्री प्रतीक्षालय आईएसबीटी 59 पुराना वार्ड कार्यालय अन्ना नगर, हेमा स्कूल के सामने सिक्युरिटी व वार्ड कार्यालय 60 आचार्य विद्या सागर प्रबंध संस्थान, शुभम सागर पब्लिक स्कूल व वार्ड कार्यालय 61 जिम सेंटर खजूरीकलां, वार्ड कार्यालय व क्रिस्टल आइडियल सिटी 62 वार्ड कार्यालय आनंद नगर, पटेल नगर सोसायटी कार्यालय व कोकता सामुदायिक भवन 63 वार्ड कार्यालय शिव नगर, पिपलानी मार्केट व आर्य समाज मंदिर 64 वार्ड कार्यालय सोनागिरी, वृंदावन नगर सोसायटी कार्यालय व अभिनव होम्स 65 भवानी शंकर, भगवानी धाम व आदर्शन नगर 66 इंद्रपुरी लेबर कॉलोनी, भारत नगर योग केंद्र व नैनागिरी पार्क 67 वार्ड कार्यालय रजत नगर, शांति सरोवर स्कूल संतनामी नगर व निजामुद्दीन सोसायटी कार्यालय 68 वार्ड कार्यालय, पुलिस चौकी नरेला जोड़ व जोन कार्यालय 16 69 शासकीय मावि लक्ष्मी मंडी, मनसा देवी मंदिर अशोका गार्डन व नर्मदा पार्क अशोका गार्डन 70 पंजाबी बाग वार्ड कार्यालय, अशोका एन्क्लेव रायसेन रोड व अर्जुन नगर कम्युनिटी हॉल 71 नर्मदा स्कूल, राशी कॉन्वेँट स्कूल व दशहरा मैदान के पास 72 जीनियस स्कूल कार्यालय नगर, शासकीय नवीन उच्च माध्यमिक स्कूल व सामुदायिक भवन शबरी नगर 73 सीबी रमन स्कूल शवशक्ति नगर, यादव धर्मशाला व शिव नगर फेस-3 74 प्रियंका पब्लिक स्कूल कैलाश नगर, कोलुआ कलां व वार्ड कार्यालय 75 शारदा विद्या मंदिर रतन कॉलोनी, शासकीय विद्या मंदिर प्लासी व द्वारका धाम 76 वार्ड कार्यालय, प्रेम नगर कॉलोनी व शंकर नगर 77 जैन कॉन्वेंट स्कूल, कमल नगर व नवाब कॉलोनी 78 वार्ड कार्यालय, रासूली नटखट चौराहा व सेंट जार्ज स्कूल करोंद 79 जैन धर्मशाला शिव नगर, लंबा शेडर्स व पूजा कॉलोनी 80 सर्व-धर्म कॉलोनी, दामखेड़ा स्कूल व बंजारी दशहरा मैदान 81 कान्हा कुंज फेस-2, डी-मार्ट के पास हॉकर्स कार्नर व गेहूंखेड़ा 82 अमित स्टेशनरी, बीमा कुंज व सीआई हाईट्स 83 सलैया, वार्ड कार्यालय व ओम नगर 84 इंडस टाउन, प्रियंका नगर, व सुमित्रा परिसर 85 कृष्णापुरम, संस्कार स्कूल कटारा हिल्स व सागर गोल्डन पंप गांवों में भी शिविर लगाए जाएंगे मेगा वैक्सीनेशनल अभियान पूरे जिले में चलेगा। इसके चलते गांवों में भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा ने बताया कि गांवों में भी विशेष अभियान चलाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा। छुटे लाेगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

Comments