भोपाल में कोरोना ने डाराया:24 घंटे में 4 नए केस, इंदौर निवासी महिला और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, निशातपुरा और प्रोफेसर कॉलोनी में भी 1-1 संक्रमित मिला
राजधानी में कोरोना संक्रमण के पिछले पांच दिनों में 13 नए मामले मिल चुके हैं। मंगलवार को 24 घंटे में 4 नए संक्रमित मिले। इसमें निशानतपुरा निवासी एक शख्स और प्रोफेसर कॉलोनी निवासी महिला के साथ इंदौर निवासी एक महिला और युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इंदौर निवासी दोनों भोपाल में अपने रिश्तेदार के घर आए हैं। फिलहाल भोपाल में 17 एक्टिव केस हैं।
जानकारी के अनुसार, निशातपुरा निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति ने सर्दी जुकाम होने पर रेलवे अस्पताल में कोरोना की जांच कराई। जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद वह निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हो गए। उनकी तबीयत फिलहाल ठीक है। उनको वैक्ससीन की दोनों डोज लग चुकी है।
वहीं, इंदौर से भोपाल अपने रिश्तेदार के घर आई। महिला की बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल महिला अपने रिश्तेदार के घर अवधपुरी में होम आइसोलेशन में है। उनको कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। वह स्वस्थ है। उनको जुलाई माह में कोवीशील्ड का पहला डोज लगा है।
वहीं, एक 28 वर्षीय युवक भोपाल में रिश्तेदार के घर आया था। वह अपने घर इंदौर जाने के लिए बैरागढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनको भी कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। वह भी बिल्कुल स्वस्थ्य है। उनको वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है। इसके अलावा प्रोफेसर कॉलोनी की 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
भोपाल में अब तक 1 लाख 23 हजार 370 लोग संक्रमित हो चुके है। इनमें से 1 लाख 22 हजार 123 लोग ठीक हो चुके है। अब तक कोरोना के कारण 972 लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments
Post a Comment