ऐसे निकला जनाजा:नदी पार करने के अलावा श्मशान और कब्रिस्तान जाने कोई रास्ता नहीं

करारिया के लोगों के लिए बारिश में सबोदरा नदी में से होकर लोगों को जाना पड़ता है। करारिया निवासी 50 वर्षीय अब्बास अली का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार शाम को भोपाल में निधन हो गया था। सुपुर्दे ए खाक के लिए उनका शव गांव लाया गया था। शनिवार सुबह उनका जनाजा कब्रिस्तान ले जाया जा रहा था तो नदी में बारिश का पानी होने से कब्रिस्तान तक पहुंचने में बहुत दिक्कत आई। सालों से बन रही है योजना, नहीं हुआ अमल... गांव के महेंद्र प्रतापसिंह जादौन का कहना है कि कब्रिस्तान जाने का दूसरा कोई रास्ता नहीं है। इसके अलावा गांव के कई किसानों की जमीन भी नदी की दूसरी तरफ है। वहीं गांव का श्मशान भी इसी रास्ते पर है। राजू मालवीय का कहना है कि बारिश में रास्ता आसान हो इसके लिए अफसर कई बार चर्चा कर चुके हैं। योजना बनाने की बात भी अफसर कह चुके हैं लेकिन अमल नहीं हुआ।

Comments