रविवार शाम को वीआईपी रोड पर कर्बला के पास पानी में एक महिला की लाश मिली। नगर निगम के गोताखोरों ने इसको बाहर निकाला। पुलिस अब तक महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है। थाना कोहेफिजा के प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि वीआईपी रोड पर स्थित कर्बला रोड के पास बड़े तालाब में डूबने से महिला की मौत हो गई है। उसका शव जब पानी में दिखाई दिया तो नगर निगम फायर ब्रिगेड के गोताखोर मौके पर पहुंच गए। महिला के शव को पानी से बाहर निकालने पर इस बात का आभास हुआ कि लाश कम से कम एक दिन पुरानी है।
वाजपेयी ने बताया कि महिला ने मिलिट्री पेटर्न की जींस और टॉप पहना हुआ है। उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। वाजपेयी ने बताया कि महिला की डिटेल्स सभी थानों को भेज दी गई हैं, ताकि किसी गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर इसकी पहचान की जा सके।
सुसाइड प्वाइंट बना वीआईपी
पुलिस की सतत पेट्रोलिंग, नगर निगम गोताखोरों की निगरानी और हमेशा आवाजाही से भरे रहने वाले वीआईपी रोड पर खुदकुशी के मामले हमेशा बनते रहे हैं। कुछ समय पहले इन हालात को लेकर फिक्र भी की गई थी। जिसके बाद चौकसी बढ़ा दी गई थी लेकिन धीरे धीरे ये स्थितियां फिर से बनना शुरू होने लगी हैं। -
Comments
Post a Comment