Bilaspur Railway News: घटना में 16 वैगन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, शाम तक बनेगी जांच टीम


 

बिलासपुर : वेंकटनगर- निगौरा रेलवे स्टेशन के बीच बेपटरी हुई मालगाड़ी के 16 वैगन पुल से नीचे गिरकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना के बाद रात में डीआरएम आलोक सहाय समेत रेल मंडल के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके अलावा अमला भी पहुंचा। इसके बाद से ट्रैक मरम्मत, गिरे वैन उठाने और पुल मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इसमें कम से कम दो से तीन लगेंगे। घटना जरेली गांव के पास बने पुल की है। कोयला लोड 59 वैगन की एक मालगाड़ी गुजर रही थी। इंजन व कुछ वैगन पुल पार हुए थी कि अचानक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। इस दौरान 16 वैगन सीधे नजर गए। इस घटना से रेल मंडल में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में रेलवे व आरपीएफ का अमला मौके पर पहुंचा। दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी को देख उनके होश उड़ गए। पुल के साथ नीचे गिरे सभी वैगन क्षतिग्रस्त हो चुके थे। इधर सूचना मिलते ही बिलासपुर रेल मंडल से अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। 

कुछ देर बाद डीआरएम पहुंच गए। दुर्घटना की मुख्य वजह रेल फ्रैक्चर बताया जा रहा है। इस लाइन पर 100-100 मीटर की रेलपात लगी है। जिन्हें वेल्डिंग के जरिए जोड़ा गया। फ्रैक्चर वेल्डिंग के पास ही हुई है। पहले मरम्मत कर पटरी को परिचालन योग्य बनाने को प्राथमिकता दी जा रही है। संभावना है कि शाम तक इस घटना की जांच के लिए अधिकारियों की टीम तैयार हो जाएगी। इसी टीम के आधार पर दोषा अधिकारी व कर्मचारियों के कार्रवाई की जाएगी।

भारी नुकसान, किया जा रहा आंकलन

इस घटना में रेलवे को भारी नुकसान हुआ है। दरअसल सभी वैगन कोयला लोड थे। घटना में कोयले के साथ- साथ 16 वैगन भी अब किसी काम के नहीं रहे। साथ ही ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है। रेलवे की एक टीम घटना में हुए नुकसान का आंकलन कर रही है।

Comments