यात्रियों को जल्द ही भोपाल रेल मंडल में तीन नई लोकल मेमू ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। ये ट्रेनें इटारसी से जबलपुर, बीना से कोटा और बीना से गुना के बीच चलेंगी। इनमें से बीना-कोटा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को पहले चलाने की योजना है। बाकी के दो ट्रेनों को भी जल्द चलाया जाएगा। ये तीनो लोकल मेमू ट्रेनें पहली बार चलेंगी। इनके चलने से यात्रियों को फायदा होगा। ये ट्रेनें छोटे-छोटे स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेंगी। इनमें स्थानीय लोग एक से दूसरे शहर तक बसों की तुलना में कम किराये पर सफर कर सकेंगे। अभी भोपाल से बीना और बीना से कटनी के बीच दो लोकल मेमू ट्रेनें चल रही हैं।
ये होगा फायदा
- पैसेंजर ट्रेनों की गति मेमू की तुलना में अपेक्षाकृत कम होती है। मेमू स्टेशनों पर रुकने के बाद जल्द रफ्तार पकड़ लेती हैं। पैसेंजर ट्रेनों को रुकने और गति पकड़ने में समय लगता है। इस वजह से ये अपनी यात्रा जल्द पूरी नहीं कर पाती हैं।
लोकल मेमू सभी छोटे स्टेशनों पर ठहराव लेकर चलेंगी।- ये ट्रेनें दोनों छोर से चलने में सक्षम होती है। इनके दोनों छोर पर इलेक्ट्रॉनिक इंजन लगे होते हैं। इस वजह से बार-बार इंजन बदलने की नौबत नहीं है। समय की बचत होती है।
- रैक के मेंटेनेंस की जरुरत कम होती है।
बीना में होगा मेंटेनेंस
अभी इनका मेंटेनेंस गुजरात के बड़ोदरा में होता है। जब भी भोपाल से बीना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन के रैक में खराब आती थी, तब बड़ोदरा से तकनीकी टीम को ठीक करने के लिए बुलाया जाता था। अब बीना में शेड बनने से रैक तुरंत ठीक किए जा सकेंगे।
पैसेंजर ट्रेनों की जगह लेंगी
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की माने तो मेमू ट्रेनें पैसेंजर ट्रेनों की जगह लेंगी। अभी लंबी दूरी तक पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं।
Comments
Post a Comment