भोपाल कार कंपनियां भले ही एंटी थैप्ट टेक्नाेलाॅजी के दावे करती हाें, लेकिन उनकी इस तकनीक का ताेड़ भी चाेराें ने निकाल लिया है। वे बिना चाबी वाली फुली ऑटाेमेटिक की-लेस एसयूवी काे चुराने ले गए। ताजा मामला भाेपाल के इंद्रपुरी बी सेक्टर में साेमवार तड़के हुआ।
फर्नीचर काराेबारी अरुण जैन की मई 2017 माॅडल की 35 लाख रुपए की एसयूवी फॉर्च्यूनर घर के बाहर खड़ी थी। तीन चाेर आए, उन्हाेंने लैपटाॅप जैसी किसी डिवाइस एक्टिवेट की। उससे कार की एंट्री काे डीकाेड किया। कार की-लेस थी, इसलिए उन्हें चाबी की जरूरत नहीं पड़ी। महज 10 मिनट में उन्हाेंने कार काे स्टार्ट कर लिया और उसे लेकर फरार हाे गए। फिर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशाें की करतूत रिकाॅर्ड हुई है। पिपलानी पुलिस ने अज्ञात बदमाशाें के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भोपाल में किसी की-लेस एंट्री वाली एसयूवी को इस तरह से चुराने का संभवत: ये पहला मामला होगा। पुलिस की अब परेशानी ये है कि यदि इस तरह के गिरोह राजधानी में एक्टिव हुए तो ऐसी और भी कई वारदात सामने आ सकती हैं।
अरुण ने बताया इस एसयूवी की खासियत इसके सिक्योरिटी फीचर्स ही माने जाते हैं। एसयूवी में एंट्री के लिए चाबी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। इसकी चाबी गाड़ी के 60 सेमी के दायरे में होगी तो भी कोडिंग से दरवाजे खुल और इग्नीशन ऑन हो जाएगा। फुली ऑटोमेटिक एसयूवी को न्यूट्रल भी तभी किया जा सकता है, जब इसका इग्नीशन ऑन हो। यानी सिक्योरिटी फीचर्स को डी-कोड किए बगैर न इसे चलाया जा सकता है और न ही चुराया जा सकता है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार तड़के 4:30 बजे एक बदमाश सिर पर साफा लपेटे हुए कार की ओर आते हुए सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है। अरुण ने बताया कि उसके अलावा दो और भी युवक हैं, जो उसकी मदद कर रहे थे। उनके हाथ में एक लैपटॉप जैसी डिवाइस भी नजर आ रही है। करीब 4:40 बजे बदमाश एसयूवी चुराकर चले गए। उन्होंने ये फुटेज पिपलानी पुलिस को मुहैया करवा दिए हैं।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में पता चला है कि चोरों ने फॉर्च्यूनर की की-लेस एंट्री डेढ़ मिनट में तोड़ दी। इसके बाद गाड़ी को तीन मिनट में डी-कोड करके ले गए।
पुलिस ने कार चोरों की तलाश में पांच टीमें गठित है। अब तक पुलिस 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल चुकी है। दो दर्जन से ज्यादा वाहन चोरों से पूछताछ की जा चुकी है। अभी पुलिस चोरों की तलाश में उज्जैन और शाजापुर गई है।
Comments
Post a Comment