भोपाल में मेहरबान मानसून:भोपाल के केरवा डैम में 1 फीट पानी और बढ़ा, बड़ा तालाब, कोलार और कलियासोत डैम में भी बढ़ोतरी

MP में मानसून की बारिश जमकर हो रही है। इससे डैम-तालाबों का वॉटर लेवल तेजी से बढ़ रहा है। भोपाल के प्रमुख जलस्रोतों में 3-4 दिन के भीतर ही अच्छा पानी जमा हो गया है। केरवा डैम में 1 फीट पानी और बढ़ गया। वहीं बड़ा तालाब, कलियासोत व कोलार डैम में बढ़ोतरी जारी है। केरवा डैम में सोमवार शाम तक वॉटर लेवल 1656 फीट था, जो मंगलवार दोपहर 12 बजे तक 1657 फीट पर आ गया। डैम की कुल क्षमता 1672 फीट है। यानी डैम को लबालब भरने के लिए 15 फीट पानी की और जरूरत है। बड़ा तालाब : 1660.30 फीट पहुंचा लेवल मंगलवार दोपहर 12 बजे तक की स्थिति में बड़ा तालाब का वॉटर लेवल 1660.30 फीट हो चुका है। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से पानी की आवक जारी है। कोलांस नदी के रास्ते भी तालाब में पानी जमा हो रहा है। नगर निगम जलस्तर बढ़ने की लगातार मानीटरिंग कर रहा है। कोलार-कलियासोत डैम में भी आवक जारी भोपाल के कलियासोत एवं सीहोर जिले के कोलार डैम में भी पानी की आवक जारी है। कोलार डैम से राजधानी के करीब 50% हिस्से में जलापूर्ति की जाती है। कोलार डैम प्रभारी हर्षा जेनवाल ने बताया कि डैम के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हो रही है। इससे डैम में पानी की आवक बढ़ रही है।

Comments